scorecardresearch
 

मतदाता सूची से नाम कटने पर बोली प्रियंका की मां, बरेली से हमारा नाता अटूट

मतदाता सूची से बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का नाम कटने पर उनकी मां की प्रतिक्तिया आई है. प्रियंका की मां ने नगर निगम की मतदाता सूची से अपना और बेटी का नाम हटाये जाने पर कहा कि किसी लिस्ट से उनका नाम भले ही हटा दिया जाए, लेकिन बरेली से उनका दिल का रिश्ता कभी नहीं टूटेगा.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा (फाइल फोटो)
प्रियंका चोपड़ा (फाइल फोटो)

मतदाता सूची से बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का नाम कटने पर उनकी मां की प्रतिक्तिया आई है. प्रियंका की मां ने नगर निगम की मतदाता सूची से अपना और बेटी का नाम हटाये जाने पर कहा कि किसी लिस्ट से उनका नाम भले ही हटा दिया जाए, लेकिन बरेली से उनका दिल का रिश्ता कभी नहीं टूटेगा.

प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने 'भाषा' से कहा, 'बरेली से हमारा रिश्ता दिल का रिश्ता है. वोटर लिस्ट से नाम कट जाने से यह रिश्ता नहीं टूटेगा. बरेली में अभी भी मेरा घर है. यह शहर मेरे परिवार की कर्मस्थली है. मेरा पूरा परिवार बरेली का था, है और हमेशा रहेगा. उन्होंने बताया कि प्रियंका के पिता डॉक्टर कर्नल अशोक चोपड़ा ने 2012 में मतदाता सूची से नाम काटने के लिए पत्र लिखा था, लेकिन तब कोई कार्रवाई नहीं हुई थी. अशोक का अब निधन हो चुका है.

Advertisement

न्यूयॉर्क: प्र‍ियंका चोपड़ा ने किया ट्वीट, मेरे घर से कुछ कदम दूर हुआ हमला

मधु ने बताया कि इस शहर में रहकर प्रियंका ने ऊंचाइयों को छुआ. उन्होंने विश्व सुंदरी का खिताब जीतने के बाद बॉलीवुड में कामयाबी के झंडे गाड़े. प्रियंका की शिक्षा भी बरेली के आर्मी स्कूल में हुई. प्रियंका समेत पूरा परिवार बरेली को याद करता है. इस शहर में अपना बचपन गुजारने वाली प्रियंका अकसर बरेली का जिक्र करती हैं.

शाहरुख खान नहीं, ये है प्रियंका चोपड़ा के एक्स बॉयफ्रेंड का नाम

मालूम हो कि बरेली से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और उनकी मां डॉक्टर मधु चोपड़ा बरेली के कुंवरपुर स्थित अपना मकान छोड़कर पिछले करीब 17 साल से मुंबई में रह रही हैं. जसौली मुहल्ले के निवासी एक व्यक्ति की शिकायत पर प्रशासन ने बूथ स्तरीय अधिकारी से जांच कराई थी. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद प्रियंका और उनकी मां के नाम मतदाता सूची से काट दिए गए थे.

प्रियंका और उनकी मां का नाम नगर निगम बरेली वार्ड 56 की मतदाता सूची भाग संख्या 473 मतदान केंद्र जूनियर हाईस्कूल जसौली की मतदाता सूची में दर्ज था.

Advertisement
Advertisement