म्यूजिक की दुनिया में नाम कमाने वाली संगीतकार जोड़ी सतीश-अजय ने फिल्म ‘इश्क क्लिक’ से फिल्म प्रोडक्शन में भी कदम रख दिया है. फिल्म में ‘मर्डर-3’ फेम मशहूर पाकिस्तानी एक्ट्रेस सारा लॉरेन और शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन मुख्य भूमिकाओं में हैं.
फिल्म का निर्देशन अनिल बलानी कर रहे हैं, जिन्होंने इससे पहले फिल्म ‘रक्त बीज’ का निर्देशन किया था. ‘इश्क क्लिक’ में अध्ययन सुमन एक फोटोग्राफर की भूमिका में हैं. फिल्म का म्यूजिक खुद सतीश-अजय की जोड़ी ने ही दिया है.
अध्ययन के साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस सारा लॉरेन पर्दे पर अपने हुस्न का जलवा बिखेरेंगी. खास बात यह है कि फिल्म में फोटोग्राफर बने अध्ययन सुमन को असल जिंदगी में भी फोटोग्राफी काफी पसंद है. लेकिन वे अपने इस शौक को आगे नहीं बढ़ा पाए. अध्ययन का मानना है कि ‘इश्क क्लिक’ को करने से संभव है कि वे कैमरे की कुछ बारीकियां जान जाएं.
संगीतकार जोड़ी सतीश-अजय
फिल्मकार सतीश ने बताया कि फिल्म में एक प्यारी सी लव स्टोरी है. इस कहानी में मोहब्बत की राह चलते हुए प्रेमी युगल किसी भी हद तक जाने के लिए बेताब हैं. फिल्म की निर्माता जोड़ी पिछले 10 साल से संगीत की दुनिया में अपनी मधुर धुनें बिखेर रही है.
सतीश-अजय ने बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्मों के अलावा कई रियलिटी शो में अपने संगीत से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है. यह जोड़ी हॉलीवुड फिल्म ‘रॉकिन मीरा’ में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है. इस जोड़ी के म्यूजिक को राष्ट्रीय स्तर पर भी खूब सराहना मिली है.