जबानी जंग में सोनम कपूर के अव्वल होने में शायद ही किसी को शक हो. इसमें तो विवेक ओबेरॉय भी उनसे हार मान जाएं.
सोनम की इस सुपर क्वालिटी का जिक्र करने की वजह हैं सोनाक्षी सिन्हा. दबंग गर्ल बनकर बॉलीवुड की आंख का तारा बनी सिन्हा का नाम सुनकर सोनम कपूर यूं ही खार नहीं खातीं. सोनम ने बड़बोलेपन के लिए ट्रेनिंग कहां से ली, पता नहीं मगर सोनाक्षी जिस अंदाज में 'खामोश' कहकर अपने पापा जी का स्टाइल अपनाती हैं, उससे यह तो एहसास हो जाता है कि वे बड़बोलेपन में किसी से कम नहीं. सोनम से तो बिल्कुल नहीं.
इन दोनों सुंदरियों के बीच फसाद की जड़ में दबंग ही फंसी है. पहले सोनम ने कमेंट किया कि दबंग में सोनाक्षी ने कुछ खास नहीं किया. पलटवार में सोनाक्षी ने उन्हें दो कौड़ी की हीरोइन कहा.
सोनम को जब दबंग की तमिल रीमेक में हीरोइन बनाया गया तो सोनाक्षी ने कहने में देर नहीं लगाई कि उनका छोड़ा हुआ रोल कोई और कर रहा है.
सोनम के पास तिलमिलाहट तो बहुत है मगर शब्दों का अकाल पड़ गया है. घायल शेरनी की मानिंद वे सोनाक्षी पर वार करने का मौका नहीं चूकने वालीं. इन वीरांगनाओं की जबानी जंग के अगले दौर के लिए तैयार रहें.