जवान कन्या के पिता को बेटी की फिक्र तो होती ही है. यह फिक्र आजकल शत्रुघ्न सिन्हा को सता रही है.
वे चाहते हैं कि बेटी रात तक घर आ जाए और बेटी सोनाक्षी को ये आदेश नागवार गुजर रहा है.
डैडी सिन्हा के आदेश ने फिल्म जोकर की टीम की नींद उड़ा दी है क्योंकि अक्षय कुमार और सोनाक्षी की जोड़ी वाली इस फिल्म का शेड्यूल रात को ही किया जाना था. अब जोकर की टीम प्रोफेशनलिज्म का हवाला दे रही है और पिता नियम का. बेचारी बेटी बीच में फंस गई. पापा शत्रु के लिए यही बेहतर है कि वे बेटी के दोस्त बनकर रहें.