scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

सिने जगत में मील का पत्थर हैं ऋषि कपूर की ये ब्लॉकबस्टर फिल्में

50 साल का करियर: सिनेजगत में मील का पत्थर हैं ऋषि कपूर की ये ब्लॉकबस्टर फिल्में
  • 1/19
बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर के निधन से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. ऋषि कपूर को भले ही अभिनय विरासत में मिला हो मगर उन्होंने इंडस्ट्री में अपना एक शानदार मुकाम बनाया है. कपूर खानदान के सबसे वर्सेटाइल एक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. ऋषि कपूर खुद में ही अपने पीछे अभिनय की एक बहुत बड़ी विरासत छोड़ गए हैं. लगभग 5 दशक का करियर और ना जाने कितनी सारी फिल्में. इनमें से कई सारी फिल्में ऐसी रही हैं जिन्होंने जबरदस्त कामयाबी दर्ज की.

कुछ फिल्मों में ऋषि कपूर लीड एक्टर थे वहीं कुछ फिल्में ऐसी थीं जिसमें उनकी अपीयरेंस भले ही शॉर्ट रही हो मगर उनके किरदार का कद बहुत ऊंचा था.
50 साल का करियर: सिनेजगत में मील का पत्थर हैं ऋषि कपूर की ये ब्लॉकबस्टर फिल्में
  • 2/19
पिता राज कपूर की फिल्म श्री 420 का गाना, प्यार हुआ इकरार हुआ में एक पांच साल का लड़का नजर आता है. कौन जानता था कि अपने पिता की तरह ही ये लड़का सिनेमा के जगत में खूब नाम कमाएगा. ऋषि कपूर ने चाइल्ड आर्टिस्ट के रोल में पापा राज कपूर की ही फिल्म मेरा नाम जोकर से अपने करियर की शुरुआत की. वो छवि भला कौन भूल सकता है. गोल मटोल सा एक लड़का जिसके दाढ़ी-मूछ भी नहीं आईं, वो अपनी ही टीचर से प्यार कर बैठता है. यहीं से दुनिया को अंदाजा होने लगा था कि ऋषि कपूर आगे चल कर क्या कमाल करने वाले हैं.
50 साल का करियर: सिनेजगत में मील का पत्थर हैं ऋषि कपूर की ये ब्लॉकबस्टर फिल्में
  • 3/19
बॉबी से शुरू हुआ सफर द बॉडी पर जा कर थम गया. मगर जिस तरह से ऋषि कपूर का करियर ग्राफ बढ़ रहा था वो भी अमिताभ बच्चन की लीग में शामिल हो रहे थे. बढ़ती उम्र के साथ ही उनका कद भी अभिनय की दुनिया में बढ़ता जा रहा था. मगर 30 अप्रैल, 2020 को उनके करियर में पूर्णविराम लग गया. सभी के चहेते चिंटू इस दुनिया में नहीं रहे. एक लिस्ट ऋषि कपूर की उन फिल्मों की जो काफी लोकप्रिय भी हुईं और दर्शकों ने भी खुले दिल से इन फिल्मों को गले लगाया.

Advertisement
50 साल का करियर: सिनेजगत में मील का पत्थर हैं ऋषि कपूर की ये ब्लॉकबस्टर फिल्में
  • 4/19
बॉबी- ये फिल्म लीड एक्टर के तौर पर ऋषि कपूर की पहली फिल्म थी. इस फिल्म में ही एक्टर के रोमांस ने सभी का दिल जीत लिया था. फिल्म में डिंपल कपाड़िया के साथ ऋषि कपूर की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था.
50 साल का करियर: सिनेजगत में मील का पत्थर हैं ऋषि कपूर की ये ब्लॉकबस्टर फिल्में
  • 5/19
कर्ज- कर्ज मूवी में एक्टर ने म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजाते हुए ड्रामा किया. मतलब एक ऐसी म्यूजिकल फिल्म जिसमें भरपूर ड्रामा था रोमांस था और सस्पेंस भी था. फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था.
50 साल का करियर: सिनेजगत में मील का पत्थर हैं ऋषि कपूर की ये ब्लॉकबस्टर फिल्में
  • 6/19
चांदनी- यश चोपड़ा की इस रोमांटिक फिल्म को भला कौन भूल सकता है. फिल्म में श्रीदेवी और ऋषि कपूर के रोमांस को भला कौन भूल सकता है. फिल्म के गानों को भला कौन भूल सकता है. अफसोस की इस फिल्म की कास्ट में शामिल श्रीदेवी, विनोद खन्ना और ऋषि कपूर तीनों ही इस दुनिया में नहीं रहे.
50 साल का करियर: सिनेजगत में मील का पत्थर हैं ऋषि कपूर की ये ब्लॉकबस्टर फिल्में
  • 7/19
लैला मजनू- लैला मजनू की इस कहानी में ऋषि कपूर और रंजीता कपूर मेन रोल में थे. फिल्म के गाने आज भी लोगों के जेहन में ताजा हैं.
50 साल का करियर: सिनेजगत में मील का पत्थर हैं ऋषि कपूर की ये ब्लॉकबस्टर फिल्में
  • 8/19
हम किसी से कम नहीं- ये फिल्म भी एक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म थी. फिल्म के गाने तो सुपरहिट रहे ही थे साथ में फिल्म भी साल 1977 की सुपरहिट फिल्म में शामिल थी. कमाई के मामले में ये फिल्म साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई थी.
50 साल का करियर: सिनेजगत में मील का पत्थर हैं ऋषि कपूर की ये ब्लॉकबस्टर फिल्में
  • 9/19
दीवाना- दीवाना फिल्म में ऋषि कपूर के साथ दिव्या भारती और शाहरुख खान थे. ये फिल्म आज भी कुछ चुनिंदा खूबसूरत लव ट्राएंगल में शुमार की जाती है. वो बाद अलग है कि इस फिल्म के जरिए इंडस्ट्री को उनका नया सुपरस्टार शाहरुख खान मिल रहा था मगर नोटिस करने वाली बात ये भी है कि शाहरुख के सामने उनसे उम्र में 14 साल बड़ा एक्टर था जो उस फिल्म में उसी लड़की का आशिक था जिसके पीछे शाहरुख खान पड़े थे.
Advertisement
50 साल का करियर: सिनेजगत में मील का पत्थर हैं ऋषि कपूर की ये ब्लॉकबस्टर फिल्में
  • 10/19
दामिनी- दामिनी के आते-आते 90 का दशक आ चुका था. ये वो दौर था जब ऋषि कपूर के बारे में ये कहा जाने लगा था कि अब उन्हें लीड एक्टर का रोल प्ले करना छोड़ देना चाहिए. नई पीढ़ी के हिसाब से वे इस तरह के रोल में वे फिट नहीं बैठते. मगर ऋषि कपूर लोगों को गलत साबित करने की पूरी कोशिश करते रहे. 30 अप्रैल का संयोग देखिए. इसी तारीख को 27 साल पहले दामिनी फिल्म रिलीज हुई थी और ब्लाकबस्टर साबित हुई थी. और ये वही तारीख जब इस फिल्म ने अपने लीड एक्टर को खो दिया.
50 साल का करियर: सिनेजगत में मील का पत्थर हैं ऋषि कपूर की ये ब्लॉकबस्टर फिल्में
  • 11/19
फना- ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबिक हुई थी. फिल्म में यूं तो आमिर खान और काजोल थीं. मगर इस फिल्म में ऋषि कपूर के भी शानदार अभिनय को भुलाया नहीं जा सकता.
50 साल का करियर: सिनेजगत में मील का पत्थर हैं ऋषि कपूर की ये ब्लॉकबस्टर फिल्में
  • 12/19
नमस्ते लंदन- अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की इस हिट फिल्म में ऋषि कपूर के अभिनय को भी दर्शक याद करते हैं.
50 साल का करियर: सिनेजगत में मील का पत्थर हैं ऋषि कपूर की ये ब्लॉकबस्टर फिल्में
  • 13/19
अग्नि‍पथ- ये वो फिल्म थी जिसे 3 वजहों से जाना जाता है. पहला अमिताभ बच्चन की फिल्म का रीमेक. दूसरा संजय दत्त का भयंकर अवतार. और तीसरा राउफ लाला. राउफ लाला का किरदार ऋषि कपूर ने प्ले किया था जो लोगों के दिल और दिमाग में बस गया था. ये फिल्म ऋषि कपूर के करियर का टर्निंग प्वाइंट भी मानी जाती है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी.
50 साल का करियर: सिनेजगत में मील का पत्थर हैं ऋषि कपूर की ये ब्लॉकबस्टर फिल्में
  • 14/19
स्टूडेंट ऑफ द ईयर- ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. आलिया भट्ट और वरुण धवन जैसे युवा एक्टर के बीच ऋषि कपूर यहां भी अपनी पहचान बना पाने में कामियाब रहे थे.

50 साल का करियर: सिनेजगत में मील का पत्थर हैं ऋषि कपूर की ये ब्लॉकबस्टर फिल्में
  • 15/19
कपूर एंड सन्स- ये फिल्म हिट साबित हुई थी. इसमें ऋषि कपूर ने ग्रैंड फादर का रोल प्ले किया था. उनका लुक, अंदाज सब इस फिल्म में बेहद दिलचस्प था.

Advertisement
50 साल का करियर: सिनेजगत में मील का पत्थर हैं ऋषि कपूर की ये ब्लॉकबस्टर फिल्में
  • 16/19
102 नॉट आउट- अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की जोड़ी को तो आपने ना जाने कितनी फिल्मों में देखा होगा. मगर 102 नॉट आउट भी बेहद खास फिल्म थी. एक 102 साल के पिता और 76 साल के उनके बेटे की कहानी थी. इस फिल्म में ऋषि कपूर ने अमिताभ बच्चन के बेटे का रोल प्ले किया था. फिलम बॉक्स ऑफिस पर सेमी हिट रही थी.

50 साल का करियर: सिनेजगत में मील का पत्थर हैं ऋषि कपूर की ये ब्लॉकबस्टर फिल्में
  • 17/19
मुल्क- ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर सेमी हिट रही थी. मुल्क फिल्म उनके करियर कि कुछ आखिरी फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में वे एक मुस्लिम लॉयर के रोल में थे. फिल्म में उनके अभिनय की संजीदगी ने सभी को खूब प्रभावित किया था. फिल्म में तापसी पन्नू और रजित कपूर भी थे.
50 साल का करियर: सिनेजगत में मील का पत्थर हैं ऋषि कपूर की ये ब्लॉकबस्टर फिल्में
  • 18/19
हाउसफुल 2- ये एक मल्टीस्टारर फिल्म थी जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. फिल्म में ऋषि कपूर भी थे.
50 साल का करियर: सिनेजगत में मील का पत्थर हैं ऋषि कपूर की ये ब्लॉकबस्टर फिल्में
  • 19/19
स्पेशल मेंशन- यूं तो ऋषि की कई सारी फिल्मों ने लोगों को आकर्षित किया. मगर इन 15 के अलावा कुछ और भी फिल्में हैं जिनमें ऋषि कपूर का अभिनय और मौजूदगी कमाल की थी. ये फिल्में हैं कुली, खेल खेल में, कभी कभी, सागर, खुदगर्ज, प्रेम ग्रंथ, घर परिवार, हम दोनों दिल्ली 6, दो दुनी चार और राजमा चावल.
Advertisement
Advertisement