राखी सावंत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वो फनी टिक टॉक वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. उनकी स्टाइल काफी डिफरेंट है. अब राखी ने मेकओवर लिया है.
राखी सावंत ने नया हेयरकट कराया है. इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर राखी अपना न्यू हेयरकट फ्लॉन्ट कर रही हैं.
वीडियो
में राखी बोल रही हैं- हैलो फ्रेंड्स आपने मेरा न्यू हेयरकट देखा.
क्रिसमस और न्यूईयर के लिए मैंने नया हेयर लुक लिया है. मैंने अपने हेयर
छोटे कर दिए हैं. पता नहीं कैसा लग रहा है. ये है मेरा न्यू लुक.
बता
दें कि राखी सावंत अपने बयानों और पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों में रहती
हैं. 28 जुलाई को राखी सांवत ने मुंबई के JW Marriott होटल में गुपचुप
शादी कर ली थी.
पहले इस सीक्रेट वेडिंग को राखी ने ब्राइडल फोटोशूट
बताया. लेकिन बाद में राखी ने अपनी शादी का खुलासा किया. राखी के अचानक
शादी करने की खबर से सभी शॉक्ड रह गए.
राखी ने NRI बिजनेसमैन रितेश से शादी की है. रितेश अभी तक पब्लिक के सामने नहीं आए हैं. वो मीडिया के सामने नहीं आना चाहते.
उनका
मानना है कि वो मीडिया के सामने आएंगे तो पूरी दुनिया उन्हें जान जाएगी और
इससे उनके काम पर असर पड़ेगा. क्योंकि वो बिजनेस करते हैं, जिसकी वजह से वो
ट्रैवल करते रहते हैं.