रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. रेखा...इंडस्ट्री की एक ऐसी दिग्गज एक्ट्रेस हैं, जो आज भी अपने नजाकत भरे अंदाज और दिलकश अदाओं से फैंस को घायल कर देती हैं. अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच की चीजें मीडिया में रडार पर आई हुई हैं. रिपोर्ट्स में बार-बार कहा जा रहा है कि दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं.
राजघराने से एक्ट्रेस-छोड़ी इंडस्ट्री, शादी के 7 साल बाद देगी गुडन्यूज? PHOTOS
फिल्म 'चक दे इंडिया' से सागरिका घाटगे ने डेब्यू किया था. शाहरुख खान संग पहली फिल्म की थी, जिसके बाद ही इन्हें काफी पॉपलैरिटी हासिल हुई थी.
अमिताभ बच्चन का नाम सुन रेखा ने किया रिएक्ट, बोलीं- मुझसे पूछिए...हैरान रह गए कपिल शर्मा
रेखा...इंडस्ट्री की एक ऐसी दिग्गज एक्ट्रेस हैं, जो आज भी अपने नजाकत भरे अंदाज और दिलकश अदाओं से फैंस को घायल कर देती हैं.
'नमाजी आदमी का धर्म परिवर्तन कैसे हो जाता है', मोहम्मद रफी की गायकी पर बोले सोनू निगम
सिंगर सोनू निगम ने लेजेंड्री सिंगर मोहम्मद रफी को लेकर बड़ी बात कह दी है, उन्होंने कहा कि दिवंगत सिंगर कितने मन से हिंदू भजन गाते थे.
लाडली आराध्या के बर्थडे में मौजूद थे अभिषेक, Unseen Video आया सामने
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच की चीजें मीडिया में रडार पर आई हुई हैं. रिपोर्ट्स में बार-बार कहा जा रहा है कि दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं.
'पति की दूसरी शादी करा दो...', मां न बन पाने पर मिले ताने, एक्ट्रेस का फूटा गुस्सा- हैवान बन रहे...
संभावना 43 साल की हैं. उन्होंने 6 साल छोटे अविनाश द्विवेदी से 2016 में लव मैरिज की थी, लेकिन अभी तक वो मां नहीं बन पाई है. इस वजह से उन्हें अक्सर ताने सुनने पड़ते हैं.