scorecardresearch
 

Film wrap: अमिताभ ने लगाए 'जय श्री राम' के नारे, क्यों सुष्मिता पर डायरेक्टर को नहीं था भरोसा?

फिल्म रैप में जानिए कि शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, 9 फरवरी को अयोध्या पहुंचे. दरअसल, बिग बी इस शहर में एक जूलरी स्टोर के इनॉग्रेशन के लिए पहुंचे थे.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

फिल्म रैप में जानिए कि शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. रामलला के दर्शन के बाद अमिताभ अयोध्या मंडल के कमिश्नर गौरव दयाल के घर काफी देर रहे. इस बीच कई प्रशासनिक अधिकारी अपने परिवार के साथ उनसे मिलने पहुंचे और फोटो खिंचवाई. इसके अलावा सुष्मिता सेन अपने बेहद पॉपुलर वेब शो 'आर्या' के तीसरे सीजन के साथ फिर से स्क्रीन्स पर लौट आई हैं.

क्या Ravi Kishan के एक्टिंग करियर के रास्ते में आती है पॉलिटिक्स? एक्टर को इस बात का मलाल
जिस साल बॉलीवुड में सुपरस्टार बन चुके शाहरुख खान ने डेब्यू किया था, उसी साल से रवि भी फिल्मों में नजर आ रहे हैं. 'तेरे नाम' हो या 'वेलकम टू सज्जनपुर' या फिर हेराफेरी, रवि ने छोटे किरदारों में भी हर बार जनता पर अपना इम्प्रेशन छोड़ा है. मगर क्या उन्हें लगता है कि उन्हें उतनी पॉपुलैरिटी मिली, जितना उनका टैलेंट है?

जय श्री राम! अयोध्या में बोले Amitabh Bachchan- मुंबई रहें या दिल्ली, छोरा कहलाएगा गंगा किनारे वाला
रामलला के दर्शन के बाद अमिताभ अयोध्या मंडल के कमिश्नर गौरव दयाल के घर काफी देर रहे. इस बीच कई प्रशासनिक अधिकारी अपने परिवार के साथ उनसे मिलने पहुंचे और फोटो खिंचवाई. इसके बाद अमिताभ बच्चन शाम लगभग 4:00 बजे जूलरी स्टोर के लॉन्च पर गए. 

Advertisement

Shahid Kapoor को पसंद है किरदारों के साथ बदलना, बोले- उन एक्टर्स जैसा नहीं, जो हर फ‍िल्म में एक जैसा लगे
शाहिद ने अपनी पिछली फिल्मों 'ब्लडी डैडी', 'जर्सी' और 'कबीर सिंह' में अपने किरदारों के साथ काफी एक्स्परिमेंट किया. जबकि करियर की शुरुआत में वो अधिकतर रोमांटिक रोल में ही नजर आते थे. शाहिद ने आगे कहा, 'मैं यहां अपने चेहरे के लिए काम करने नहीं आया.'

Aarya के लिए राजी हुई Sushmita Sen पर डायरेक्टर को नहीं था भरोसा, बोले 'पूरा यकीन था वो 3 दिन बाद मना कर देंगी'
इंडिया टुडे के साथ एक खास बातचीत में आर्या के डायरेक्टर राम माधवानी ने बताया कि जब सुष्मिता सेन पहले सीजन में काम करने के लिए राजी हुईं तो उन्हें भरोसा ही नहीं हुआ था. राम को लग रहा था कि सुष्मिता 3 दिन के अंदर काम करने से मना कर देंगी. 

'एनिमल' में रणबीर की आवाज को इंग्लिश में इस एक्टर ने किया डब, सुनकर पत्नी पहचान नहीं सकीं
नकुल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि इस 'एनिमल' के लिए रणबीर कपूर एक साथ बैठने का अनुभव कैसा था. वीडियो में नकुल के पीछे टीवी पर 'एनिमल' के इंग्लिश वर्जन का एक सीन चल रहा है, जिसमें रणबीर के किरदार पर नकुल की आवाज में डबिंग है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement