scorecardresearch
 

Shahid Kapoor को पसंद है किरदारों के साथ बदलना, बोले- उन एक्टर्स जैसा नहीं, जो हर फ‍िल्म में एक जैसा लगे

शाहिद ने अपनी पिछली फिल्मों 'ब्लडी डैडी', 'जर्सी' और 'कबीर सिंह' में अपने किरदारों के साथ काफी एक्स्परिमेंट किया. जबकि करियर की शुरुआत में वो अधिकतर रोमांटिक रोल में ही नजर आते थे. शाहिद ने आगे कहा, 'मैं यहां अपने चेहरे के लिए काम करने नहीं आया.'

Advertisement
X
शाहिद कपूर
शाहिद कपूर

शाहिद कपूर को बॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड एक्टर्स में गिना जाता है. हर रोल में पूरी तरह डूब कर परफॉर्म करने वाले शाहिद अअपने किरदारों के हिसाब से अक्सर अपना लुक भी बदलते रहते हैं. उन्होंने अपने किरदारों के जरिए बॉलीवुड फैन्स को कई स्टाइलिश लुक्स भी फॉलो करने के लिए दिए हैं. 

अब शाहिद कपूर की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' रिलीज हो चुकी है.  इस बार शाहिद एक अर्बन कूल लुक में दिख रहे हैं जो उनके पिछले प्रोजेक्ट्स 'ब्लडी डैडी' और 'फर्जी' से काफी अलग है. शाहिद का कहना है कि उन्हें अपने किरदारों के साथ बदलते रहना पसंद है. उन्होंने ये भी कहा कि बहुत सारे एक्टर्स ऐसे हैं जो हर फिल्म में एक जैसे दिखना चाहते हैं. 

'मुझे बदलाव पसंद है' 
सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक बातचीत में शाहिद ने कहा, 'मैं एक एक्टर हूं. मैं वो करने आया हूं जो मेरा रोल मुझसे चाहता है. कुछ एक्टर्स ऐसे हैं जो अपने आप से थोड़ा ज्यादा ही प्यार करते हैं और कोई फर्क नहीं पड़ता, वो क्या किरदार निभा रहे हैं, वो हमेशा सेम ही लगते हैं. मैं उनमें से नहीं हूं. मुझे बदलना पसंद है.'

Advertisement

शाहिद ने अपनी पिछली फिल्मों 'ब्लडी डैडी', 'जर्सी' और 'कबीर सिंह' में अपने किरदारों के साथ काफी एक्स्परिमेंट किया. जबकि करियर की शुरुआत में वो अधिकतर रोमांटिक रोल में ही नजर आते थे. 

शाहिद ने आगे कहा, 'मैं यहां अपने चेहरे के लिए काम करने नहीं आया. मैं यहां अलग-अलग तरह की स्क्रिप्ट्स पर काम करने और उन स्क्रिप्ट्स के हिसाब से खुद को ढालने के लिए आया हूं.' 

किन साथी एक्टर्स को हाउस पार्टी के लिए बुला सकते हैं शाहिद?
इसी बातचीत में जब शहीद से पूछा गया कि वो किन तीन एक्टर्स को पार्टी के लिए अपने घर बुला सकते हैं? उन्होंने जवाब देते हुए अपनी लेटेस्ट फिल्म की स्टार कृति सेनन का नाम सबसे पहले लिया और फिर 'कबीर सिंह' में अपनी कोस्टार रही कियारा अडवाणी का नाम बताया. 

तीसरे नाम पर शाहिद ने बड़ी देर तक सोचा और फिर कहा 'मेरे ऐसे बहुत दोस्त ही नहीं हैं'  जब शाहिद से कहा गया कि वो किसी का भी नाम ले सकते हैं, उनसे दोस्ती हो या नहीं. तो शाहिद ने कहा, 'सारे अच्छे हैं, मैं किसी को भी बुला सकता हूं.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement