एक्टर अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा के साथ रिलेशनशिप में हैं. दोनों ने अपनी रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया है. अक्सर उन्हें साथ में देखा जाता है. अब एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का जबाव दिया है कि क्या वो कभी मलाइका के साथ किसी प्रोजेक्ट में साथ काम करेंगे.
मलाइका के साथ काम करेंगे अर्जुन?
बॉलीवुड लाइफ से बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि क्या वो कभी किसी एक प्रोजेक्ट के लिए रियल लाइफ पार्टनर के साथ काम करने के बारे में सोचेंगे? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा- जिंदगी में कभी भी ना मत कहो. मैंने कभी इस पर फोकस नहीं किया. मेरे दिमाग में भी कभी नहीं आया. लेकिन जैसा मैंने कहा कि जिंदगी में कभी भी ना मत कहो.
मुश्किल भरे थे पार्थ समथान के तीन साल, फोटो शेयर कर लिखा इमोशनल नोट
पॉलिटिक्स ज्वॉइन करने के सवाल पर अनुपम खेर ने किया रिएक्ट, बताया पत्नी किरण का हाल
अर्जुन और मलाइका के रिलेशनशिप की बात करें तो शुरू में काफी वक्त तक उन्होंने इसे सीक्रेट रखा. हालांकि, बाद में इसे इंस्टा ऑफिशियल कर दिया. अब दोनों खुलकर एक-दूसरे के लिए फीलिंग शेयर करते हैं. हालांकि, शादी को लेकर अभी उनका कोई प्लान नहीं है. एक इंटरव्यू में अर्जुन ने कहा था कि मलाइका और वो क्वॉलिटी टाइम स्पेंड करते हैं, लेकिन शादी का अभी दोनों में से कोई भी नहीं सोच रहा है. जब भी शादी की प्लानिंग करेंगे तो सभी को बताएंगे.
अर्जुन कपूर के प्रोजेक्ट्स
वर्कफ्रंट पर कुछ समय पहले ही अर्जुन की फिल्म 'सरदार का ग्रैंडसन' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई. इस फिल्म में नीना गुप्ता भी लीड रोल में थी. इससे पहले वो परिणीति संग संदीप और पिंकी फरार में नजर आए. अब वो भूत पुलिस में दिखेंगे. इसमें सैफ अली खान भी हैं. अर्जुन एक विलेन रिटर्न्स में भी दिखेंगे.