डिज्नी+ हॉटस्टार पर कॉफी विद करण 7 में कई सेलिब्रिटी वेडिंग्स के बिहाइंड द सीन्स पर बात की गई है. अब शो के सातवें एपिसोड में शादी को लेकर कॉन्वर्सेशन और भी आगे बढ़ती दिखाई देने वाली है. क्योंकि शो के इस एपिसोड में विक्की कौशल और हार्टथ्रोब सिद्धार्थ मल्होत्रा काउच पर नजर आने वाले हैं.
कॉफी शो में दिखेंगे करण-सिद्धार्थ
विक्की कौशल और सिद्धार्थ मल्होत्रा अपने चार्म, लव लाइफ और मेनिफेस्टेशन्स से सभी का दिल जीतने वाले हैं. जैसा कि सभी जानते हैं कॉफी विद करण का काउच सबसे ज्यादा जिस एक चीज के लिए फेमस है वो है इसके मेनिफेस्टेशन्स को सच करने की ताकत. विक्की कौशल और कटरीना कैफ के लिए यह किसी सच्चाई से कम नहीं हो सकता, जैसा कि शो के होस्ट करण जौहर ने भी बताया. कॉफी विद करण के नए एपिसोड में करण जौहर ने विक्की-कटरीना की लव स्टोरी का पूरा क्रेडिट खुद ले लिया. करण की इस बात पर विक्की कौशल ने भी हंसते हुए अपनी सहमती दे दी.
कैसे हुई थी कटरीना से पहली मुलाकात?
इस चैट शो विक्की ने कहा- पिछले सीजन इस काउच पर मेरा जानने का तरीका था कि वे (कटरीना कैफ) जानती थी कि मैं अस्तित्व में हूं. बाद में विक्की ने यह भी खुलासा किया कि काउच पर ये सब मालूम पड़ने के बाद वे और कटरीना पहली बार जोया अख्तर के घर पर मिले थे. शादी के इवेंट को याद करते हुए विक्की ने बताया कैसे धूमधाम से हो रही उनकी ड्रीम वेंडिग के बीच, मीम्स और मजेदार ट्वीट शेयर किए गए थे, उनपर भी उनका पूरा ध्यान था. सुरक्षा के लिए इस्तेमाल किए जा रहे ड्रोन से लेकर विक्की कौशल के हेलिकॉप्टर में एंट्री तक वे सब नोटिस कर रहे थे.
विक्की ने शादी पर बने मीम्स किए एंजॉय
विक्की कौशल ने माना कि जब ये सभी रैंडम खबरें सुर्खियों में थीं, मैं पंडित जी के साथ कह रहा था, जल्दी निपटा देना प्लीज. एक घंटे से ज्यादा नहीं. विक्की ने कहा- शादी के दौरान हर दिन, ये मजेदार मीम्स, ट्वीट और मैसेज इंटरनेट पर शेयर किए जाते थे और हम सबसे अवेयर थे. हमारे पास मेरे दोस्त थे जिन्होंने उन्हें हमारे लिए पढ़ा जिसे हमने एंजॉय किया. हमें उन्हें खोजने में बहुत मजा आता था.
कॉफी विद करण में विक्की कौशल अपनी लव लाइफ और शादी को लेकर और भी कई मजेदार खुलासे करने वाले हैं. कॉफी काउच पर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कियारा आडवाणी संग अपने रिश्ते को कंफर्म किया है. करण ने सिद्धार्थ से कियारा संग शादी पर सवाल भी किया, जिसका एक्टर ने खुलकर जवाब तो नहीं दिया लेकिन मना भी नहीं किया. शादी के सवाल पर सिद्धार्थ शरमाते नजर आए.
ये मजेदार एपिसोड अपकमिंग गुरुवार को टेलीकास्ट होगा. तो आप गुरुवार रात शाम 7 बजे खुद को एकदम फ्री रखें और कॉफी शो पर दो हैंडसम हंक्स को देखना एंजॉय करें. इससे पहले करण जौहर के शो में आमिर खान,करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, विजय देवरकोंडा, अनन्या पांडे, सारा अली खान, जाह्नवी कपूर, अक्षय कुमार, समांथा गेस्ट बन चुके हैं.