अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में वैसे तो कितना कुछ ऐसा था जो आइकॉनिक बन गया. मगर बॉलीवुड फैन्स के लिए इस इवेंट की सबसे बड़ी हाईलाइट था तीनों खान्स का स्टेज पर एक साथ, RRR फिल्म के 'नाटु नाटु' गाने पर परफॉर्म करना.
तीनों खान्स के साथ स्टेज पर RRR स्टार राम चरण भी नजर आए और फिर मस्ती का लेवल अलग ही हो गया. मगर क्या आपको पता है कि स्टेज पर तीनों खान्स ने इस खास परफॉरमेंस में बहुत कुछ ऐसा कर डाला जो असल में पान ही नहीं था! शाहरुख-सलमान-आमिर खान के इस परफॉरमेंस की कहानी भी बहुत दिलचस्प है.
एक पुराने इंटरव्यू में जब शाहरुख खान से पूछा गया था कि क्या कोई तीनों खान्स को एकसाथ साइन कर सकता है? तो उन्होंने मजेदार जवाब देते हुए इशारा दिया था कि ऐसा करना का बजट शायद ही कोई अफोर्ड कर सके. हाल ही में एक इंटरव्यू में जब दोबारा शाहरुख के सामने ये सवाल आया तो उन्होंने कहा कि ऐसा होने का चांस बहुत ही कम है. हालांकि बॉलीवुड की ये अद्भुत घटना, हाल ही में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन में घटी.
सलमान ने सुझाया था आईडिया
इंडिया टुडे से बात करते हुए एक इनसाइडर ने बताया कि ये तीनों खान्स की ये परफॉरमेंस हुई कैसे. तो ऑरिजिनल आईडिया ये था कि तीनों एक्टर्स एक के बाद एक अपने सबसे आइकॉनिक गाने के आइकॉनिक स्टेप करेंगे. लेकिन फाइनल परफॉरमेंस से कुछ ही दिन पहले सलमान ने सलाह दी कि अगर तीनों मिलकर कोई आइकॉनिक स्टेप करें तो वो ज्यादा आसान होगा. और RRR के 'नाटु नाटु' से ज्यादा आइकॉनिक हुक स्टेप और क्या हो होगा!
टॉप कोरियोग्राफर श्यामक डावर और उनकी टीम को, तीनों खान्स के अलावा जाह्नवी कपूर, अनन्या पांडे, खुशी कपूर जैसे बॉलीवुड स्टार्स की संगीत नाईट डांस परफॉरमेंस कोरियोग्राफ करने का जिम्मा दिया गया था.
नहीं था राम चरण को बुलाने का प्लान
हालांकि, हमारे सूत्र ने बताया कि शाहरुख, सलमान और आमिर ने मामला अपने हाथ में ले लिया और बहुत तगड़ा इम्प्रोवेज किया. सूत्र ने बताया, 'राम चरण को स्टेज पर बुलाने का कोई प्लान नहीं था, ये एकदम लास्ट मिनट पर हुआ था. सलमान और शाहरुख का अपने आइकॉनिक स्टेप करना, बस उनका अपना फन था. पूरा वाईब ये दिखाने का था कि तीनों का स्टारडम किस लेवल पर है और कोई उनके करीब नहीं पहुंच सकता.'
परफॉरमेंस से कुछ ही देर पहले सलमान जोक करते नजर आए कि वो आमिर और शाहरुख के साथ अपना अलग ही कुछ करने वाले हैं. सूत्र ने बताया, 'सलमान का सेन्स ऑफ ह्यूमर बहुत अलग है और उन्हें क्लियरली बहुत मजा आ रहा था. उन्होंने कोई खास रिहर्सल नहीं की थी, सिवाय इसके कि उन्हें कहां खडा होना है और बैकग्राउंड डांसर्स कहां से आएंगे. जैसा आप वीडियोज में देख सकते हैं, इसमें से अधिकतर चीजें इम्प्रोवेज की हुई हैं.'
सूत्र ने बताया कि जब खान्स परफॉरमेंस के लिए स्टेज पर आए तो दीपिका पादुकोण से लेकर विक्की कौशल तक, हर कोई खड़े होकर उनके लिए चियर कर रहा था.