इन दिनों साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) अपनी अपकमिंग 'आदिपुरुष' (Adipurush) को लेकर सुर्खियों में छाये हुए हैं. प्रभास एक ऐसे स्टार हैं जिनका बोलबाला सिर्फ साउथ में ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड में भी है. प्रभास के इन्हीं सच्चे फैंस को राम नवमी (Ram Navami) के मौके पर एक छोटी सी ट्रीट मिली है. जानना नहीं चाहोगे कि ट्रीट में खास क्या है.
रिलीज हुआ आदिपुरुष का मोशन पोस्टर
बाहुबली प्रभास अपनी हर फिल्म में कुछ खास और नया करते नजर आते हैं. इसलिये फैंस को उनकी हर फिल्म का बेसब्री से इंतजार रहता है. जैसे इस वक्त लोग 'आदिपुरुष' में प्रभास की एक्टिंग देखने के लिये बेताब दिखाई दे रहे हैं. फिल्म रिलीज में अभी वक्त है, पर हां उससे पहले फैंस के लिये फिल्म का मोशन पोस्टर जरूर रिलीज किया है.
उफनता वीरता का सागर,
— Om Raut (@omraut) April 10, 2022
छलकती वात्सल्य की गागर।
जन्म हुआ प्रभु श्रीराम का,
झूमें नाचे हर जन घर नगर।।
Celebrating the victory of good over evil✨#ramnavmi #adipurush pic.twitter.com/Xbl1kOgZ7z
राम नवमी के शुभ दिन पर फिल्म के डायरेक्टर राउत (Om Raut) ने प्रभास स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' का मोशन पोस्टर रिलीज किया है. कमाल की बात ये है कि मोशन पोस्टर प्रभास के फैन ने बनाया है, जिसमें वो प्रभास भगवान राम के अवतार में नजर आ रहे हैं. भगवान राम के रूप में प्रभास के चेहरे पर एक मासूमित है, जो हर किसी को काफी पसंद आ रही है.
Lock Upp में Saisha Shinde-Mandana Karimi का Lip Kiss, बयां किया हाल-ए-दिल
सैफ-कृति भी आयेंगे नजर
आदिपुरुष का मोशन पोस्टर देखकर फिल्म देखने की एक्साइटमेंट बढ़ गई है. प्रभास के साथ-साथ फिल्म में सैफ अली खान और कृति सेनन भी लीड रोल में हैं. एक ओर जहां फिल्म में प्रभास प्रभु राम की भूमिका में हैं. वहीं सैफ अली खान लंका के राजा रावण का किरदार निभाते दिखेंगे. वहीं कृति सेनन सीता का रोल अदा करते दिखाई देंगी.
क्या आज अपनी टीम KKR को सपोर्ट करने स्टेडियम आएंगे शाहरुख? किड्स संग हुए स्पॉट
फिल्म जनवरी 2023 में रिलीज होगी, जिसमें इन तीनों स्टार्स को साथ देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है. पोस्टर तो देख लिया. अब ये भी बता दीजिये कि प्रभास का लुक कैसा लगा.