scorecardresearch
 

अक्षय कुमार नहीं, Kartik Aaryan थे विवादित पान मसाला ऐड के लिए पहली पसंद, ऑफर हुए थे 15 करोड़

कुछ समय पहले खबर आई थी कि कार्तिक आर्यन ने एक पान मसाला ऐड को ठुकरा दिया है. लेटेस्ट रिपोर्ट में एक फिल्ममेकर ने बताया है कि अजय देवगन और शाहरुख खान की फेमस और विवादित ऐड अक्षय कुमार से पहले कार्तिक आर्यन को ऑफर हुआ था. बताया जा रहा है कि इसके लिए कार्तिक को 15 करोड़ रुपये ऑफर हुए थे.

Advertisement
X
अक्षय कुमार, कार्तिक आर्यन
अक्षय कुमार, कार्तिक आर्यन

इन दिनों बॉलीवुड के एक्टर्स को अलग-अलग पान मसाला ब्रांडस के विज्ञापनों में देखा जा रहा है. अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अजय देवगन, रणवीर सिंह और यहां तक कि टाइगर श्रॉफ भी टेलीविजन पर पान मसाला बेचते नजर आ रहे हैं. इस बीच ऐसे भी कई सेलेब्स हैं जिन्होंने पान मसाला या गुटखे के विज्ञापन का ऑफर आते ही मना कर दिया. अब कार्तिक आर्यन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. 

कार्तिक को मिली थी अक्षय की ऐड?

ई टाइम्स की खबर के मुताबिक, अजय देवगन और शाहरुख खान के फेमस और विवादित विज्ञापन अक्षय कुमार से पहले कार्तिक आर्यन को ऑफर हुआ था. खबर के मुताबिक, कार्तिक के नाम बोलने के बाद अक्षय कुमार को विज्ञापन का हिस्सा बनने के लिए अप्रोच किया गया था. एक फेमस ऐड फिल्ममेकर के हवाले से यह बात बताई गई है.

फिल्ममेकर ने कहा, 'वह चाहते थे कि ए-लिस्ट का तीसरा स्टार विज्ञापन में शामिल हो. वह चाहते थे कि इस बार कोई यंग स्टार लिया जाना चाहिए. तो उन्होंने कार्तिक आर्यन को 15 करोड़ रुपये ऑफर कर अजय देवगन और शाहरुख खान संग काम करने के लिए कहा था. कार्तिक ने सख्त मना किया तभी मेकर्स अक्षय के पास गए थे.'

इमेज खराब नहीं करना चाहते

Advertisement

इससे पहले खबर आई थी कि कार्तिक आर्यन को एक पान मसाला ऐड का ऑफर मिल था, जिसे उन्होंने ना कह दिया था. बताया गया था कि कार्तिक को 8 से 9 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया था, जिसे उन्होंने ठुकराया. कार्तिक को यूथ आइकॉन के नाते अपनी जिम्मेदारियों का एहसास है और वह ऐसा कुछ भी नहीं करना चाहते जिससे उनकी इमेज खराब हो.

रणवीर से है सीधी टक्कर

खबर ये भी है कि ऐड मेकर्स के फेवरेट रणवीर सिंह से कार्तिक आर्यन की सीधी टक्कर हो रही है. रणवीर सिंह कोल्ड ड्रिंक से लेकर नूडल, चॉकलेट और कार के विज्ञापनों में नजर आा रहे हैं. बताया जा रहा है कि उनके बाद कार्तिक का ही नंबर है. उन्हें भी कई ब्रांडस अलग-अलग कंज्यूमर प्रोडक्टस की ऐड ऑफर कर रहे हैं.

फेमस फिल्ममेकर ने इस बारे में कहा, 'कार्तिक विज्ञापन के फील्ड में सारे कॉम्पिटिशन से आगे बढ़ चुके हैं. उनके अलावा रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान और कटरीना कैफ कुछ टॉप नाम हैं. इन सभी एक पास अपने सेलिब्रिटी लाइफ पार्टनर के साथ जोड़ी में विज्ञापन करने का फायदा है, लेकिन कार्तिक आर्यन अकेले ही जमे हुए हैं.'

 

Advertisement
Advertisement