scorecardresearch
 

Kapil Sharma संग खत्म हुआ Akshay Kumar का मनमुटाव, जल्द कॉमेडी शो में करेंगे बच्चन पांडे का प्रमोशन

हाल ही में ऐसा सुनने में आ रहा है कि अक्षय कुमार इस समय कपिल से थोड़ा नाराज चल रहे हैं. इसलिए वे अपनी अपकमिंग फिल्म बच्चन पांडे के प्रमोशन के लिए शो में नहीं पहुंचे. मगर अब कपिल शर्मा की ओर से इसे लेकर सफाई आ गई है.

Advertisement
X
अक्षय कुमार, कपिल शर्मा
अक्षय कुमार, कपिल शर्मा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कपिल शर्मा ने दिया अपडेट
  • नहीं है बड़े भाई अक्षय से कोई मनमुटाव

कपिल शर्मा शो अपनी नई फिल्म का प्रमोशन कर रहे कलाकारों के लिए फेवरेट जगह रही है. कपिल का शो दुनियाभर में देखा जाता है और हर हफ्ते नई फिल्म की रिलीज के प्रमोशन के लिए कोई ना कोई बड़ा स्टार उनके शो में आता है. अक्षय कुमार, शाहरुख खान, सैफ अली खान और सलमान खान तो ऐसे स्टार हैं जो कई बार कपिल के शो में आ चुके हैं. मगर हाल ही में ऐसा सुनने में आ रहा है कि अक्षय कुमार इस समय कपिल से थोड़ा नाराज चल रहे हैं. इसलिए वे अपनी अपकमिंग फिल्म बच्चन पांडे के प्रमोशन के लिए शो में नहीं पहुंचे. मगर अब कपिल शर्मा की ओर से इसे लेकर सफाई आ गई है.

अक्षय कुमार से मनमुटाव नहीं

कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों की कन्फ्यूजन को दूर कर दिया है और कहा है कि अक्षय के साथ मामला शॉर्टआउट हो गया है. कपिल ने लिखा कि- प्यारे दोस्तों, अक्षय पाजी और खुद को लेकर मीडिया में कई सारी खबरें पढ़ रहा. मैंने पाजी से बात कर ली है और मामला शॉर्टआउट कर लिया गया है. ये सिर्फ एक मिस कॉम्युनिकेशन था. सब कुछ ठीक है और हम जल्द ही बच्चन पांडे एपिसोड के लिए शूटिंग करेंगे. वो मेरे बड़ी भाई हैं और कभी भी मुझसे नाराज नहीं होंगे. शुक्रिया. 

 

बता दें कि ऐसी खबरें थीं कि पिछले बार जब अक्षय कुमार अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए कपिल के सेट पर आए थे तो शूटिंग के दौरान कुछ सीन्स उन्होंने काटने के लिए कहे थे. मगर वो सीन्स शो में दिखाए गए थे जिससे अक्षय बहुत खफा हुए थे. उस शो में कपिल शर्मा ने पीएम मोदी इंटरव्यू का जिक्र करते हुए अक्षय से सवाल किए थे. बात हल्के-फुल्के लहजे में थी मगर अक्षय ने उस पार्ट को यूज ना करने की बात कही थी. मगर जब ऐसा नहीं हुआ तो अक्षय काफी खफा थे और उन्होंने बच्चन पांडे के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा शो में जाने से मना कर दिया था.

Advertisement

Kapil Sharma-Akshay Kumar के बीच हुई अनबन? नहीं होगा शो में 'बच्चन पांडे' का प्रमोशन

कई प्रोजेक्ट्स का हिस्सा अक्षय

बच्चन पांडे फिल्म की बात करें तो इसमें अक्षय का अलग ही रूप नजर आएगा. फिल्म का निर्देशन फरहाद शामजी ने किया है और साजिद नाडियाडवाला इसके प्रोड्यूसर हैं. फिल्म में अक्षय के अलावा कृति सेनन, जैकलीन फर्नांडिस, अरशद वारसी, पंकज त्रिपाठी और प्रतीक बब्बर नजर आएंगे. वहीं अक्षय कुमार के दूसरे अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उसमें पृथ्वीराज, रक्षाबंधन, रामसेतु और ओह माए गॉड 2 में नजर आएंगे.

 

Advertisement
Advertisement