
भारतीय फिल्मों में इन दिनों मास एक्शन फिल्मों का दौर चल रहा है. बॉलीवुड हो या तेलुगू या तमिल, इन दिनों थिएटर्स में हर तरफ से एक्शन फिल्मों की लाइन लगी हुई है. लेकिन अब एक नए फिल्म जॉनर की तरफ भारतीय फिल्ममेकर्स का ध्यान बहुत तेजी से जा रहा है. जनता को एक्शन कितना पसंद आता है ये तो आजकल थिएटर्स में नजर आ ही रहा है. और अगर एक्शन आसमान में हो, इसमें फाइटर प्लेन शामिल हों और फिल्म के हीरो-हिरोइन वर्दी में हों तो बड़े पर्दे पर कितना मजा आएगा, ये सोचना ही एक्साइटिंग लगता है.
भारतीय फिल्ममेकर्स अब इस 'एरियल' या हवाई एक्शन को एक्सप्लोर करने पर तेजी से ध्यान दे रहे हैं. बॉलीवुड से लेकर साउथ तक, इस तरह के कई मजेदार और दमदार प्रोजेक्ट तैयार हो रहे हैं. और अगले एक साल में इस तरह की कई फिल्में बड़े पर्दे पर आने के लिए तैयार हैं. इनमें ऋतिक रोशन से लेकर कंगना रनौत तक, और दीपिका पादुकोण से अक्षय कुमार तक फाइटर पायलट के रोल में नजर आने वाले हैं. आइए बताते हैं इन फिल्मों के बारे में:
तेजस
कंगना रनौत की फिल्म 'तेजस' का टीजर गांधी जयंती के मौके पर सामने आया. यूनिफार्म पहने अपने फाइटर जेट की तरफ बढ़ती कंगना 'आसमान से आग बरसाने' के लिए तैयार नजर आ रही हैं. 2020 में अनाउंस हुई 'तेजस' पहले अप्रैल 2021 की रिलीज डेट के साथ अनाउंस हुई थी. फिर इसे 5 अक्टूबर 2022 के लिए शिड्यूल किया गया. लेकिन कोविड 19 और लॉकडाउन के चलते फिल्म के शूट में लेट होता चला गया. अब ये फाइनली 27 अक्टूबर 2023 को रिलीज हो रही है.

फाइटर
भारत की पहली 'एरियल एक्शन' कही जा रही ये फिल्म एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है. 'वॉर' और 'पठान' जैसे ग्रैंड एक्शन प्रोजेक्ट बना चुके सिद्धार्थ आनंद इसे डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण फाइटर पायलट के रोल में नजर आने वाले हैं.
'फाइटर' में अनिल कपूर, करण वी ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय जैसे एक्टर्स भी हैं. बड़े बजट वाली इस ग्रैंड फिल्म का स्केल बहुत तगड़ा होगा. 'फाइटर' 25 जनवरी 2024 को थिएटर्स में रिलीज होगी.

VT-13
तेलुगू फिल्मों के पॉपुलर यंग स्टार्स में से एक वरुण तेज भी फाइटर पायलट अवतार में नजर आने वाले हैं. पिछले साल इस फिल्म की अनाउंसमेंट सामने आई थी. फिल्म का टाइटल अभी नहीं तय किया गया है, लेकिन वरुण तेज की 13वीं फिल्म होने से इसे VT 13 कहा जा रहा है.
साथ में ये भी कहा गया कि ये फिल्म 'भारतीय वायु सेना की बहादुरी को बड़े पर्दे पर सेलिब्रेट करेगी'. रिपोर्ट्स कहती हैं कि ये फिल्म दिसंबर में रिलीज के लिए तैयार हो रही है. हालांकि मेकर्स की तरफ से अभी कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है.

स्काई फोर्स
बॉलीवुड के खिलाड़ी, अक्षय कुमार भी जल्दी ही एयरफोर्स की वर्दी में नजर आने के लिए तैयार हैं. दिनेश विजन की फिल्म 'स्काई फोर्स' में अक्षय फाइटर पायलट बनने जा रहे हैं. गांधी जयंती के मौके पर ही उनकी फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट सामने आई. हालांकि, पिछले कुछ समय से अक्षय इस फिल्म के लिए शूट शुरू कर चुके हैं. 'स्काई फोर्स' की रिलीज डेट 2 अक्टूबर 2024 को थिएटर्स में रिलीज होगी.

भारतीय फिल्में हवाई एक्शन को बहुत सीरियसली ले रही हैं. कोई हैरानी नहीं होगी अगर आने वाले महीनों में इस तरह की और भी फिल्में अनाउंस हो जाएं. सिनेमा फैन्स के लिए तो ये बहुत एक्साइटिंग मामला है क्योंकि अपने देश में बनी फिल्मों से बड़े पर्दे पर एक नए तरह का एक्सपीरियंस मिलेगा. लेकिन क्या हवाई एक्शन वाली ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर भी आसमान छू पाएंगी? ये तो अब वक्त ही बताएगा!