बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म लक्ष्मी आज रिलीज होने जा रही है. फिल्म को लेकर प्रशंसकों के बीच भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. उत्साह बढ़ना लाजमी भी है. फैन्स पहली बार खिलाड़ी कुमार को एक बेहद यूनिक किरदार में देखते नजर आएंगे. पिछले ढाई दशकों में अक्षय कुमार ने रोमांस, कॉमेडी और एक्शन जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय कर प्रशंसकों का भरपूर मनोरंजन किया है. मगर इस बार अक्षय का किरदार बिल्कुल ही अलग है और अक्षय ने इसके लिए खूब मेहनत भी की है. आइए जानते हैं कि अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी को आप कब और कहां देख सकते हैं.
कहा रिलीज हो रही है फिल्म ?
फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है. फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी.
कब रिलीज हो रही है फिल्म?
फिल्म आज यानी सोमवार को ही रिलीज हो रही है. इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर शाम 7:05 मिनट के बाद देखा जा सकता है.
क्या है फिल्म?
लक्ष्मी एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. अक्षय कुमार फिल्म में एक ऐसे शख्स के रोल में नजर आएंगे जिसके शरीर में एक किन्नर की आत्मा घुस गई है.
बता दें कि रिलीज से पहले फिल्म को कंट्रोवर्सीज का भी सामना करना पड़ा था. दरअसल फिल्म का टाइटल पहले लक्ष्मी बम था और इसपर हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया. भारी विरोध प्रदर्शन के बाद फिल्म का टाइटल बदलकर लक्ष्मी कर दिया गया. फिल्म का निर्देशन राघव लॉरेंस ने किया है. इसमें अक्षय कुमार एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. इन दोनों के अलावा शरद केलकर और राजेश शर्मा भी अहम रोल में नजर आएंगे. अब ये देखने वाली बात होगी कि फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर कितनी खरी उतर पाती है.