scorecardresearch
 

'चमकीला' की कहानी में अमिताभ का कनेक्शन नोटिस किया? तोड़ा था ब‍िग बी ये रिकॉर्ड

80s में जब अमर सिंह चमकीला अपना नाम बना रहे थे तब अमिताभ बच्चन एक सुपरस्टार बन चुके थे. और उनके इस सुपरस्टारडम का एक जलवा ये था कि जो भी अपनी फील्ड में कामयाबी हासिल करता था, उसे 'बच्चन' कहा जाने लगता था.

Advertisement
X
दिलजीत दोसांझ, अमिताभ बच्चन
दिलजीत दोसांझ, अमिताभ बच्चन

डायरेक्टर इम्तियाज अली की फिल्म 'चमकीला' के एहर तरफ जमकर चर्चा हो रही है. दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा की इस फिल्म को हर तरफ से जमकर तारीफें मिल रही हैं. दोनों एक्टर्स के काम के साथ-साथ लोगों को इम्तियाज अली की स्टोरीटेलिंग और 'चमकीला' के गाने भी खूब लुभा रहे हैं. 

पंजाबी म्यूजिक में एक बड़ा नाम रहे चमकीला को इस फिल्म के जरिए लोग फिर से जान रहे हैं. 'चमकीला' देखते हुए वैसे तो स्क्रीन से ध्यान हटा पाना मुश्किल है. मगर इस पक्के ध्यान में क्या आपने नोटिस किया कि चमकीला की कहानी में, बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के कितने रेफरेंस हैं?

80s में जब अमर सिंह चमकीला अपना नाम बना रहे थे तब अमिताभ बच्चन एक सुपरस्टार बन चुके थे. और उनके इस सुपरस्टारडम का एक जलवा ये था कि जो भी अपनी फील्ड में कामयाबी हासिल करता था, उसे 'बच्चन' कहा जाने लगता था. आइए बताते हैं 'चमकीला' में अमिताभ बच्चन के 5 रेफरेंस:

चमकीला का हेयरस्टाइल 
फिल्म में जैसे ही अमर सिंह का म्यूजिक करियर शुरू होता है, वो पहले जाकर अपने केश कटवा लेता है. स्क्रीन पर आप देखते हैं कि केश कटवा कर चमकीला, सैलून से बाहर निकलता है और उसके पीछे सैलून की दीवार पर अमिताभ का फोटो लगा है. दोनों का हेयरस्टाइल बिल्कुल एक जैसा है. 

Advertisement

पंचायत का बच्चन 
चमकीला की दूसरी शादी से, गांव में बवाल मच गया है. पहली पत्नी के परिजनों ने पंचायत बुलाई है. सरपंच ने चमकीला की दूसरी शादी को गैर कानूनी और पाप बताना शुरू कर दिया है. हवा में टेंशन फैली है कि जाने क्या होगा और चमकीला अपने पिता से कहता है 'चिंता न करो, आजकल तुम्हारा बेटा बच्चन है. अभी देखना...' वो खड़ा होता है हीरो के अंदाज में अपने स्टारडम से सब संभाल लेता है. 
 
स्टाइल में बच्चन दिखना 
कहानी में जब स्वर्ण सिविया का किरदार आता है तो कहता है कि चमकीला को पहली बार देखने पर उसे लगा जैसे बच्चन है. सीन में चमकीला बने बच्चन का स्टाइल भी वैसा ही है, वो पूरे एटिट्यूड में, आंखों पर बड़े सनग्लास लगाए चलते आ रहे हैं. इनकी मुलाकात वाले सीन में भी पीछे दीवार पर अमिताभ बच्चन के एक ऐड का पोस्टर लगा है.

बच्चन के स्टारडम का दीवाना 
फिल्म में दिखता है कि जब चमकीला कनाडा में परफॉर्म करने पहुंचे हैं, तो अमिताभ बच्चन का एक बहुत बड़ा पोस्टर देखकर अपनी गाड़ी में ही उछल रहे हैं. अपने इवेंट के ऑर्गनाइजर से वो कहते हैं कि क्या अभी भी बच्चन साहब यहीं हैं? तो पता चलता है कि नहीं वो जा चुके हैं. लेकिन जिस हॉल में उन्हें परफॉर्म करना है, वहीं बच्चन साहब परफॉर्म करके गए हैं. ये सुनकर चमकीला के चेहरे पर एक अलग चमक दिखती है. 

Advertisement

जब चमकीला ने तोड़ा अमिताभ बच्चन का रिकॉर्ड 
चमकीला उसी हॉल में परफॉर्म करते हैं, जहां उनसे पहले अमिताभ बच्चन होकर गए हैं. ऑडियंस के पैरों में बिजलियां दौड़ने लगती हैं. ऐसी भीड़ जुटती है, जो पहले कभी नहीं जुटी. शो खत्म होने के बाद ऑर्गनाइजर आकर चमकीला को बताता है कि बच्चन साहब के आने पर हॉल में 137 सीटें एक्स्ट्रा लगवानी पड़ी थीं. जबकि चमकीला के परफॉरमेंस के लिए 1024 सीटें एक्स्ट्रा लगवानी पड़ गईं. 

कायदे से तो चमकीला को खुश होना चाहिए था, मगर इस सीन में वो उदास सा बैठा है. शायद उसे ये एहसास होता है कि उसके बचपन का सपना, अब उसके अपने स्टारडम के आगे छोटा पड़ गया है. 

अमिताभ बच्चन उस दौर में पॉपुलैरिटी का वो पैमाना थे जिसका सपना हर कलाकार देखता था. रियलिटी में भी चमकीला, बच्चन साहब के बड़े फैन थे. शायद यही वजह है कि डायरेक्टर इम्तियाज अली ने उनका स्टारडम दिखाने के लिए अमिताभ के स्टारडम का पैमाना यूज किया है. 'चमकीला' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. अगर आपको भी फिल्म में अमिताभ का कोई ऐसा रेफरेंस मिलता है जो इस लिस्ट में छूट गया है, तो हमें जरूर बताएं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement