scorecardresearch
 

'अमेठी में मिलकर लड़ूंगी और जीतूंगी', पिता को याद कर भावुक हुईं प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी गुरुवार को अमेठी में मौजूद थीं. यहां उन्होंने एक विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. अपने भाषण के दौरान उन्होंने राजीव गांधी के समय की अमेठी, उनकी यात्राएं, उनकी शहादत और अमेठी के साथ रिश्ते की यादों को साझा किया. इस दौरान प्रियंका गांधी के साथ-साथ सामने बैठी जनता भी भावुक हो गई.

Advertisement
X
अमेठी में प्रियंका गांधी ने कार्यकर्ता सम्मेलन को किया संबोधित (Photo : PTI)
अमेठी में प्रियंका गांधी ने कार्यकर्ता सम्मेलन को किया संबोधित (Photo : PTI)

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा गुरुवार को अपने पिता राजीव गांधी को याद करके भावुक हो गईं. उन्होंने अमेठी में एक कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया और अपने पिता और दादी इंदिरा गांधी से जुड़े किस्से साझा किए. प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि अमेठी मेरा वह परिवार है जिसके साथ मेरा भावनात्मक रिश्ता है. यह रिश्ता कभी नहीं टूटेगा.

प्रियंका गांधी गुरुवार को अमेठी में मौजूद थीं. यहां उन्होंने एक विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. अपने भाषण के दौरान उन्होंने राजीव गांधी के समय की अमेठी, उनकी यात्राएं, उनकी शहादत और अमेठी के साथ रिश्ते की यादों को साझा किया. इस दौरान प्रियंका गांधी के साथ-साथ सामने बैठी जनता भी भावुक हो गई.

'पूरा जोर लगाइए और जीत कर दिखाइए'

प्रियंका ने अपने पिता, दादी और मां से जुड़े किस्से भी जनता के साथ साझा किए. आखिर में उन्होंने कहा, 'अमेठी मेरा वह परिवार है जिसके साथ भावनात्मक रिश्ता है और यह रिश्ता कभी नहीं टूटेगा.' उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा, 'आपने पहले भी कठिन परिस्थितियों में चुनाव जीता है. पूरा जोर लगाइए और जीत कर दिखाइए. मैं यहां आई हूं, आपके साथ मिलकर लडूंगी और यह चुनाव जीतकर दिखाऊंगी.'

Advertisement

रायबरेली में किया पिता को याद

प्रियंका गांधी ने गुरुवार को रायबरेली के हरदासपुर में भी एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा, मोदी जी शहीद इंदिरा गांधी को देशद्रोही बोलते हैं. इंदिरा जी ने देश के लिए कुर्बानी दी. इंदिरा जी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर बांग्लादेश को अलग कर दिया. उनको देशद्रोही बोलते हैं. राजीव गांधी जी को देशद्रोही बोलते हैं, जो सेवा का जज्बा लिए देश के लिए शहीद हो गए. मां शहीद हुई तो बेटा खड़ा हो गया. बेटा शहीद हुआ तो उनकी विधवा पत्नी खड़ी हो गई. अरे कितनो को मारोगे आप.'

'हमें विरासत में शहादत का जज्बा मिला'

प्रियंका गांधी ने कहा, 'हमें विरासत में धन-दौलत नहीं मिली. हमें विरासत में जनता का प्यार मिला, सेवा और शहादत का जज्बा मिला. चाहें कोई कुछ भी कर ले हमारे दिलों से ये सेवा का जज्बा नहीं निकाल पाएगा. आज ये लोग कहते हैं कि शहादत के नाम पर वोट मांगने आए हैं. हम शहादत के नाम पर कुछ मांगने नहीं आए हैं. हम सिर्फ ये कहने आए हैं कि हम पीढ़ी दर पीढ़ी आपकी सेवा करेंगे.'

अमेठी से केएल शर्मा और रायबरेली से राहुल गांधी मैदान में

सोनिया गांधी के सांसद प्रतिनिधि रहे किशोरी लाल शर्मा ने अमेठी और राहुल गांधी ने रायबरेली लोकसभा सीट से पर्चा भर दिया है. राहुल गांधी पहली बार रायबरेली सीट से चुनाव मैदान में हैं. 2004 से 2019 के चुनाव तक राहुल अमेठी सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ते आए हैं. वह इस सीट से तीन बार सांसद रहे और पिछले चुनाव में उन्हें यहां हार का सामना करना पड़ा था. कांग्रेस ने राहुल गांधी को इस बार रायबरेली सीट से उतारा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement