scorecardresearch
 

aajtak.in पर बनाएं दिल्ली चुनाव के लिए अपना मेनिफेस्टो, ‘e-चुनाव’ में हिस्सा लेकर वोट भी दें

aajtak.in की इस अनूठी पहल 'मेरा Manifesto' के जरिए आप बना सकते हैं आपका अपना मेनिफेस्टो. इस मेनिफेस्टो के जरिये आप ये बता सकते हैं कि आपकी नजर में दिल्ली के कौन-कौन से मुद्दे अहम हैं.

Advertisement
X
aajtak.in पर बनाएं अपना मेनिफेस्टो.
aajtak.in पर बनाएं अपना मेनिफेस्टो.

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए राजनीतिक पार्टियां लुभावने वादे कर रही हैं. कहीं मुफ्त बिजली का वादा है तो कहीं कैश ट्रांसफर की चर्चा हो रही है. राजनीतिक दल मतदाताओं को लुभाने के लिए वादों की बौछार कर रहे हैं. लेकिन क्या राजनीतिक दलों की घोषणाओं में वो बात है जो आप चाहते हैं. आपके एजेंडे क्या हैं, आपका मुद्दा क्या है? क्या राजनीतिक पार्टियों के मेनिफेस्टों में आपकी मांगें हैं, अगर आपको मौका मिलता तो दिल्ली के लिए आपके मेनिफेस्टो में कौन-कौन सा मुद्दा होता? 

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की अपनी विशेष कवरेज के तहत aajtak.in लेकर आया है एक मौका जिसमें आप खुद अपना मेनिफेस्टो तैयार कर सकते हैं. इसके साथ ही आप राजनीतिक दलों, उनके नेताओं को बता सकते हैं कि आपके चुनावी मुद्दे क्या हैं.

aajtak.in की अनूठी पहल 'मेरा Manifesto' के जरिए आप बना सकते हैं आपका अपना मेनिफेस्टो और बता सकते हैं सबको कि आपके लिए इस चुनाव में सबसे ज्यादा अहम मुद्दे कौन से हैं.

अपना चुनावी घोषणापत्र (इलेक्शन मेनिफेस्टो) बनाने के लिए यहां क्लिक करें

Mera Manifesto

यहां आपको दिखेंगे दर्जनों ऐसे मुद्दे जिनपर सार्वजनिक, राजनीतिक, सामाजिक मंचों पर समय-समय पर बहस होती रहती है. इनमें से आप चुन सकेंगे 5 ऐसे मुद्दे जो आपके लिए इन चुनाव में अहमियत रखते हैं. एक बार घोषणा पत्र बनाने के बाद आप अपने इस मेनिफेस्टो को सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकेंगे ताकि दूसरे लोग भी आपके मुद्दों, आपकी पसंद से परिचित हो सकें और अपना भी मेनिफेस्टो बना सकें.

Advertisement

e-चुनाव में भी दीजिए वोट 

'मेरा Manifesto' की तरह ही आप aajtak.in की एक और खास पेशकश 'e-चुनाव' में भी आप हिस्सा ले सकते हैं. 'e-चुनाव' में हिस्सा लेना भी आसान है. आपको बस अपना मोबाइल नंबर देकर ओटीपी प्राप्त करना है और इसे सबमिट करने के बाद आप दिल्ली में अपनी पसंदीदा पार्टी को वोट दे सकते हैं.

e-चुनाव में हिस्सा लेने के लिए यहां क्लिक करें

आपका दिया वोट पूरी तरह से गोपनीय रहेगा और इसे किसी भी तीसरे पक्ष के साथ शेयर नहीं किया जाएगा. 'e-चुनाव' में अपना वोट डालने के लिए यहां क्लिक करें. 'e-चुनाव' का परिणाम दिल्ली में वोटिंग खत्म होने के बाद यानी 5 फरवरी की शाम एक्जिट पोल के साथ प्रकाशित किए जाएंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement