scorecardresearch
 

Kargahar Election Result 2025: करगहर से भोजपुरी सुपर स्टार रितेश पांडे हार गए चुनाव, जेडीयू के बशिष्ठ सिंह जीते

Kargahar Vidhan Sabha Chunav Result: रोहतास की करगहर विधानसभा सीट पर जन सुराज ने भोजपुरी सुपर स्टार रितेश पांडे को चुनाव मैदान में उतारा, लेकिन ये कोशिश कामयाब नहीं हुई. यहां से जेडीयू के बशिष्ठ सिंह ने 35676 वोटों से जीत दर्ज की है. इस सीट पर दूसरे नंबर पर बीएसपी के उदय प्रताप सिंह रहे.

Advertisement
X
bihar election result 2025 live updates
bihar election result 2025 live updates

रोहतास जिले के सासाराम अनुमंडल का करगहर विधानसभा क्षेत्र इस बार बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राजनीतिक रूप से बेहद रोचक रहा. भोजपुरी सुपर स्टार रितेश पांडे को मिले सिर्फ 16298 वोट मिले और JDU के बशिष्ठ सिंह जीत दर्ज की. इस चुनाव में जन सुराज पार्टी के भोजपुरी सुपरस्टार रितेश रंजन पांडे पर दांव आजमाया. वहीं जेडीयू ने बशिष्ठ सिंह को चुनाव मैदान में उतारा. यहां बहुजन समाज पार्टी ने उदय प्रताप सिंह को टिकट दिया, जबकि कांग्रेस ने संतोष मिश्रा और सीपीआई(एमएल) के महेंद्र गुप्ता चुनाव में उतरे.

लाइव काउंटिंग अपडेट (Live Updates)

08:00 AM:
बिहार में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. पहले पोस्टल बैलेट की काउटिंग हो रही है.

08:30 AM:
ईवीएम को खोला गया है, जिसके बाद काउंटिंग शुरू हो गई है. कुछ ही देर में रुझान आना शुरू हो जाएगा.

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

10:23 AM:
इस सीट पर जन सुराज की टिकट पर चुनाव में उतरे भोजपुरी सुपर स्टार रितेश पांडे आगे चल रहे हैं.

11:40 AM:

इस सीट पर जनता दल (यूनाइटेड) के बशिष्ठ सिंह को 8654 वोट मिले हैं. वहीं कांग्रेस के संतोष कुमार मिश्रा को 6734 वोट मिले हैं, वे 1920 वोटों से पीछे चल रहे हैं. 

बहुजन समाज पार्टी के उदय प्रताप सिंह को 5432 वोट मिले हैं. जबकि जन सुराज के रितेश रंजन पांडे को सिर्फ 1287 वोट ही मिले हैं. रितेश 7367 वोटों से पीछे चल रहे हैं.

Advertisement

12:29 PM:
अब तक चार राउंड की गिनती में जेडीयू के बशिष्ठ सिंह को अब तक 12244 वोट मिले हैं. वहीं कांग्रेस के संतोष मिश्रा को 7810 वोट मिले, वे 4434 वोटों से पीछे चल रहे हैं. बसपा के उदय प्रताप सिंह को 7678 वोट ही मिले हैं. वहीं रितेश रंजन को 1613 वोट मिल सके. रितेश 10631 वोटों से पीछे हैं.

12:29 PM:
पांच राउंड तक काउंटिंग हो चुकी है. यहां बशिष्ठ सिंह को 15096 वोट मिले हैं. वहीं उदय प्रताप सिंह को 9448 और संतोष कुमार मिश्रा को 9033 वोट मिले हैं. वहीं रितेश रंजन पांडे को 2191 वोट मिले हैं. रितेश 12905 वोटों से पीछे हैं.

01:30 PM:
अब तक आठ राउंड तक गिनती हुई है. बशिष्ठ सिंह को 22728 वोट मिले, जबकि संतोष कुमार मिश्रा को 14962 वोट हासिल हुए हैं. वहीं बसपा के उदय प्रताप सिंह को 14364 वोट मिले. रितेश रंजन पांडे को 3583 मिले हैं. रितेश 19145 वोटों से पीछे हैं.

02:04 PM:
काउंटिंग के अब तक दस राउंड हो चुके हैं. बशिष्ठ सिंह को 29625 वोट मिले, जबकि बसपा के उदय प्रताप सिंह को 17963 वोट मिले हैं, वे 11662 वोटों से पीछे चल रहे हैं. कांग्रेस के संतोष कुमार मिश्रा को 17727, वहीं जन सुराज के रितेश रंजन पांडे को 4476 वोट मिले हैं. रितेश 25149 वोटों से पीछे हैं.

Advertisement

03:25 PM:
अब तक काउंटिंग के 17 राउंड हो चुके हैं. बशिष्ठ सिंह को 51750 वोट मिले हैं. वहीं उदय प्रताप सिंह को 32149 वोट मिले हैं. संतोष कुमार मिश्रा को 24092 वोट मिले तो वहीं रितेश रंजन पांडे को 7889 वोट मिल सके हैं.

05:55 PM

अब तक काउंटिंग के 27 राउंड हो चुके हैं. बशिष्ठ सिंह को 81565 वोट मिले हैं. वहीं उदय प्रताप सिंह को 51632 वोट मिले हैं. संतोष कुमार मिश्रा को 34553 वोट मिले तो वहीं रितेश रंजन पांडे को 14495 वोट मिल सके हैं.

08:24 PM

करगहर सीट पर 31 राउंड में वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है और चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. यहां से जनता दल (यूनाइटेड) के बशिष्ठ सिंह ने 92485 वोट हासिल कर बहुजन समाज पार्टी के उदय प्रताप सिंह को 35676 वोटों के अंतर से हराया है. उदय प्रताप को कुल 56809 वोट मिले. वहीं तीसरे नंबर पर कांग्रेस के संतोष कुमार मिश्रा रहे, जिन्हें 39333 वोट मिले. इस सीट पर जन सुराज पार्टी ने भोजपुरी सुपरस्टार रितेश रंजन पांडे पर दांव आजमाया. रितेश चौथे नंबर पर रहे, उन्हें कुल 16298 वोट मिले.

बिहार विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2025 से जुड़े सभी अपडेट्स यहां चेक करें

करगहर विधानसभा क्षेत्र की स्थापना 2008 में हुई और पहली बार 2010 में चुनाव हुआ. 2010 और 2015 में जदयू ने क्रमशः 13,197 और 12,907 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की.

Advertisement

उपचुनाव नतीजों से जुड़े सभी अपडेट्स चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

2020 का विधानसभा चुनाव

  • विनर: संतोष कुमार मिश्रा (INC)
  • वोट: 59,763
  • विजेता पार्टी का वोट प्रतिशत: 30.8%
  • जीत अंतर: 2.1%

VVIP सीट्स का क्या है हाल, जानने के लिए यहां क्लिक करें 

2020 में कांग्रेस के संतोष मिश्रा ने बेहद कम अंतर से जीत हासिल की थी. इस सीट पर लगातार मतदान दर लगभग 60% रही है, जिससे यह क्षेत्र हमेशा से प्रतिस्पर्धात्मक माना जाता रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement