scorecardresearch
 

बिहार चुनाव: फर्स्ट फेस के मतदान से पहले तेजस्वी यादव ने जारी किया वीडियो, मतदाताओं से की खास अपील

RJD नेता और महागठबंधन के उपमुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने पहले चरण के मतदान से पहले एक वीडियो जारी कर मतदाताओं से खास अपील की है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र, संविधान और मानवीयता के हित में आपका मतदान करना बहुत आवश्यक है.

Advertisement
X
तेजस्वी यादव महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार हैं. (Photo: PTI)
तेजस्वी यादव महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार हैं. (Photo: PTI)

बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान से कुछ देर पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सभी मतदाताओं से लोकतंत्र, संविधान और मानवीयता के हित में मतदान करने की खास अपील की है. उन्होंने विशेष रूप से पहली बार वोट डालने वाले युवाओं, माताओं, बहनों, व्यापारियों, किसानों, प्रवासियों और बीमार मरीजों से अपने मत का प्रयोग करने को कहा. तेजस्वी ने कहा कि बिहार का उज्जवल भविष्य तभी संभव है जब सभी मतदाता अपने मत का प्रयोग करें.

तेजस्वी यादव ने एक्स पर साझा किए एक वीडियो संदेश में कहा, 'सभी बिहार के भाग्य विधाताओं को मेरा प्रणाम. आज मतदान का महत्वपूर्ण दिन है. लोकतंत्र, संविधान और मानवीयता के हित में आपका मतदान करना बहुत आवश्यक है.'

उन्होंने विशेष रूप से पहली बार वोट डालने वाले GEN-Z, माताओं-बहनों, व्यापारियों, किसानों, दूसरे प्रदेशों में रहने वाले प्रवासियों, आम नागरिकों, कोचिंग कर रहे छात्रों, बीमारियों का इलाज करा रहे मरीजों और उनके परिवारों से मतदान करने की अपील की.

'खुशहाल होगा बिहार'

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

तेजस्वी ने जोर देकर कहा, 'बिहार का हाल खुशहाल तभी होगा, जब आप सब अपने मत का प्रयोग करेंगे. आपके मत का प्रयोग बिहार की उन्नति का सुयोग बनाएगा. इसलिए याद रखें, बिहार के उज्ज्वल भविष्य के लिए अपने मत का प्रयोग जरूर करें.'

उन्होंने मतदाताओं को याद दिलाया, 'सबसे पहले मतदान याद से, बाकी सब काम-काज बाद में!' ये संदेश स्पष्ट रूप से मतदान को प्राथमिकता देने की आवश्यकता पर जोर देता है.

Advertisement

आज 94 सीटों पर होगी वोटिंग

तेजस्वी यादव का ये आह्वान ऐसे वक्त में आया है, जब बिहार में 6 नवंबर को पहले चरण के मतदान के लिए 94 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाने हैं. चुनावी रणनीतिकारों के अनुसार, इस चरण में मतदान का प्रतिशत और मतदाताओं की भागीदारी राज्य की राजनीतिक दिशा तय करेगी.

बिहार में दो चारण में मतदान

आपको बता दें कि राज्य की 243 सीटों पर दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को मतदान होगा. पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर तो शेष सीटों पर दूसरे चरण में मतदान होगा, जबकि 14 नवंबर को मतगणना होगी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement