scorecardresearch
 

'हमारे पास झारखंड में घुसपैठियों को रोकने का पूरा प्लान', जमशेदपुर में आजतक से बोले अमित शाह

अमित शाह ने पूछा कि गांव में जब कोई घुसपैठिया आता है तो उसे नागरिक कौन बनाता है, क्या ये कलेक्टर-पटवारी की मंशा के बिना संभव है. ऐसे में स्थानीय थाना पुलिस क्या करती है? उन्होंने कहा कि हमने असम में घुसपैठ को पूरी तरह से रोका है, झारखंड में भी बीजेपी की सरकार बनी तो हम घुसपैठ को पूरी तरह से रोक देंगे.

Advertisement
X
अमित शाह (फाइल फोटो)
अमित शाह (फाइल फोटो)

झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां पूरी ताकत लगा रही हैं. इसी क्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जमशेदपुर में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत की. गृहमंत्री ने सोरेन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 5 साल में झामुमो सरकार में घुसपैठ की समस्या काफी बढ़ी हैं. इस समस्या से पूरा आदिवासी समाज चिंतित है.

अमित शाह ने पूछा कि गांव में जब कोई घुसपैठिया आता है तो उसे नागरिक कौन बनाता है, क्या ये कलेक्टर-पटवारी की मंशा के बिना संभव है. ऐसे में स्थानीय थाना पुलिस क्या करती है? उन्होंने कहा कि हमने असम में घुसपैठ को पूरी तरह से रोका है, झारखंड में भी बीजेपी की सरकार बनी तो हम घुसपैठ को पूरी तरह से रोक देंगे. स्थानीय प्रशासन जब तक सहयोग नहीं करता, घुसपैठ करना असंभव है. उन्होंने कहा कि हमारे पास घुसपैठियों को रोकने का पूरा प्लान है.

झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार पर बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए रेड कारपेट बिछाने का आरोप लगाते हुए अमित शाह ने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनते ही ऐसे लोगों को निर्वासित कर दिया जाएगा. उन्होंने कांग्रेस और झामुमो पर यह झूठ फैलाने का भी आरोप लगाया कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) आदिवासियों के अधिकारों का हनन करेगी. 

Advertisement

पीटीआई के मुताबिक अमित शाह ने पूर्वी सिंहभूम के पोटका में एक चुनावी रैली में कहा कि झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन ने बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए लाल कालीन बिछा दिया है, जो झारखंड में बसते हैं और आदिवासियों की जमीन, युवाओं के रोजगार हड़पते हैं और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं. भाजपा की सरकार बनने दीजिए, उन्हें निर्वासित किया जाएगा और एक पक्षी को भी सीमा पार करने की इजाजत नहीं दी जाएगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement