Students watching computer WBBSE Madhyamik 10th Result 2025 Out Highlights: पश्चिम बंगाल बोर्ड (WBBSE) ने आज सुबह 9 बजे माध्यमिक (कक्षा 10) बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. इस साल 86.56% रेगलुर स्टूडेंट्स पास हुए हैं. 66 स्टूडेंट्स ने टॉप 10 रैंक में जगह बनाई है. इस साल लड़कियों के मुकाबले लड़कों का पास प्रतिशत बेहतर रहा है. इस साल 89.19% छात्र और 84.39% छात्राएं पास हुईं.
स्टूडेंट्स अब आधिकारिक वेबसाइट्स wbbse.wb.gov.in और wbresults.nic.in के अलावा Aajtak.in पर भी अपनी मार्कशीट चेक कर सकते हैं.
यहां रोल नंबर डालकर चेक करें पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025
बता दें कि पिछले साल (2024 में) माध्यमिक के परिणाम 2 मई को ही घोषित किए गए थे. परीक्षा में 9,23,013 विद्यार्थी शामिल हुए थे, और कुल पास प्रतिशत 86.31% था. वहीं 2023 के परिणाम 19 मई को घोषित किए गए थे, जिसमें छह लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे और उत्तीर्ण दर 86.15% थी. रिजल्ट से संबंधित अधिक जानकारी के लिए यहां दिए जा रहे ताजा अपडेट्स पर नजर बनाए रखें.
पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE) ने उच्च माध्यमिक यानी कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित करने की तारीख और समय की घोषणा पहले ही कर दी है. बोर्ड, 7 मई 2025 को दोपहर 12:30 बजे विद्यासागर भवन, साल्ट लेक, कोलकाता - 700091 में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उच्चतर माध्यमिक परीक्षा 2025 के परिणाम घोषित करेगा.
पश्चिम बंगाल 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. यहां देखें टॉपर्स लिस्ट-
रैंक 1 - 99.43% के साथ अद्रित सरकार
रैंक 2 - 99.14% के साथ अनुभव बिस्वास और सौम्या पाल
रैंक 3 - 99% के साथ इशानी चक्रवर्ती
2025 में WB माध्यमिक परीक्षा पास करने के लिए, छात्रों को उत्तीर्ण होने के लिए कम से कम 34% अंक प्राप्त करने होंगे। पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) निम्नलिखित मानदंडों के आधार पर ग्रेड प्रदान करता है:
90-100: AA – Outstanding
80-89: A+ – Excellent
60-79: A – Very Good
45-59: B+ – Good
35-44: B – Satisfactory
25-34: C – Marginal
25 से कम: D – Disqualified
स्टेप 1: सबसे पहले पश्चिम बंगाल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://wbchse.wb.gov.in/ पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'Results' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नया पेज खुलेगा, यहां 'WB Madhyamik Examination Result 2025' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां लॉग इन क्रेडेंशियल्स दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आपका पश्चिम बंगाल 10वीं रिजल्ट (WB Madhyamik Result 2025) स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: अपनी ऑनलाइन प्रोविजनल मार्कशीट डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर रख लें.
पश्चिम बंगाल कक्षा 10वीं के नतीजे जारी होने के बाद स्टूडेंट्स नीचे बताई गई वेबसाइट्स पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
wbbse.wb.gov.in
wbresults.nic.in
Aajtak.in
पश्चिम बंगाल बोर्ड ने माध्यमिक (10वीं) बोर्ड रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की पुष्टि कर दी है. बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर इसकी सूचना दी है. बोर्ड कल यानी 2 मई को सुबह 9 बजे 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित करेगा.
