उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) ने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET)उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने ये परीक्षा दी है वह आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. बता दें, उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) का आयोजन 18 नवंबर को किया गया था. बता दें, जो उम्मीदवार यूपीटेट परीक्षा में सफल हुए हैं, वह 69,000 असिस्टेंट टीचर्स पर निकली भर्ती में आवेदन कर सकते हैं.
ऐसे देखें- UPTET 2018 रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए "UPTET 2018 result" लिंक पर क्लिक करें.
UPTET 2018: यहां देखें- फाइनल आंसर की, ऐसे करें चेक
स्टेप 3: नया पेज खुलेगा, उसमें मांगी गई जानकारियां भरें.
स्टेप 4: अब सबमिट करें.
स्टेप 5: रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
स्टेप 6: डाउनलोड कर प्रिंट आउट लेना न भूलें.
SC का फैसला- NEET में अब शामिल हो सकेंगे 25 साल से ज्यादा उम्र के कैंडिडेट
कैसे हुई थी UPTET परीक्षा
परीक्षा का आयोजन 18 नवंबर, 2018 को किया गया था. इस परीक्षा को दो शिफ्ट में आयोजित किया गया था. पहली शिफ्ट परीक्षा 10 बजे से 12.30 बजे तक आयोजित की गई थी. ये परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए जो कक्षा 1 से 5 पढ़ाना चाहते हैं. वहीं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा 3 से 5:30 बजे तक आयोजित की गई थी. ये परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की गई थी जो कक्षा 6 से 8 पढ़ाना चाहते हैं. आपको बता दें, टीईटी परीक्षा के लिए करीब 17,83,716 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से लगभग 11 लाख उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे.