उत्तर प्रदेश के राज्यपाल और कुलाधिपति राम नाइक ने सोमवार को इलाहाबाद स्थित राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी और फैजाबाद स्थित नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के लिए नया कुलपति नियुक्त किया.
कुलाधिपति ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय में गांधी विचार संस्थान एवं राजनीति विज्ञान विभाग के प्रोफेसर एम.पी. दूबे को यूपी राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया है.
इसके अलावा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पौध संरक्षण विभाग के प्रो.अख्तर हसीब को फैजाबाद स्थित आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया गया है.
कुलाधिपति की प्रमुख सचिव जूथिका पाटणकर ने बताया कि कुलपतियों की नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने से तीन वर्ष की अवधि के लिए की गई है.