Maharashtra SSC Result 2019: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने सीनियर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (SSC) यानी कक्षा 10वीं (10th Board Result) के परिणाम जारी कर दिए हैं. पहले बताया जा रहा था कि ये रिजल्ट दोपहर 1 बजे घोषित किए जाएंगे, लेकिन तय समय से एक घंटे पहले ही 10वीं (10th SSC Result) वेबसाइट पर जारी कर दिए गए. परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा छात्र कुछ अन्य वेबसाइट्स पर भी बोर्ड के रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
इन वेबसाइट्स पर करें चेक
- mahresult.nic.in
- results.nic.in
- results.maharashtraeducation.com
पिछले साल ऐसा था रिजल्ट
पिछले साल 10वीं की परीक्षा में 17,51,353 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. परीक्षा में 89.41 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. पिछले साल भी महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं (10th SSC Result) के रिजल्ट 8 जून को घोषित किए गए थे.
इस साल 12वीं में 85.88% स्टूडेंट हुए पास
महाराष्ट्र बोर्ड ने 28 मई को 12वीं के रिजल्ट घोषित किए थे. परीक्षा में 85.88% स्टूडेंट पास हुए थे. जिसमें कोंकण जोन 93.23% पास प्रतिशत के साथ अव्वल रहा था. वहीं इस साल लड़कों के परिणाम की तुलना में 7.85% ज्यादा लड़कियां पास हुई हैं.
Maharashtra Board SSC result 2019: ऐसे देखें कक्षा 10वीं के परिणाम
स्टेप 1- सबसे पहले महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2- अब 'SSC result 2019' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- पेज पर अपना रोल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी भरें.
स्टेप 4- रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.