scorecardresearch
 

JEE Advanced 2019: आवेदन की प्रकिया शुरू, जानें- कब होगी परीक्षा

JEE Advanced 2019: जेईई एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 9 मई तक कर सकते हैं आवेदन... जानें- पूरा प्रोसेस

Advertisement
X
JEE Advanced के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू
JEE Advanced के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

JEE Advanced 2019:  जिन छात्रों ने जेईई मेन परीक्षा पास कर ली है वह अब जेईई एडवांस्ड एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया शरू कर दी गई है. बता दें, इस साल परीक्षा का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) रुड़की  की ओर से किया जा रहा है. वहीं इस साल 2.45 लाख छात्र जेईई एडवांस्ड की परीक्षा देंगे.

बता दें कि जेईई एडवांस्ड के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 9 मई है. वहीं आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख10 मई है. परीक्षा का आयोजन 27 मई को किया जाएगा. जेईई एडवांस्ड परीक्षा जेईई मेन का दूसरा लेवल है. इस परीक्षा के जरिए छात्र देश के विभिन्न आईआईटी और इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिला ले सकते हैं.

इन बातों का रखें ध्यान:

- JEE MAIN 2019 के 11,47,125 छात्रों में टॉप 2.45 लाख स्टूडेंट्स की जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में शामिल हो पाएंगे.

Advertisement

- आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से, ऑफलाइन मोड में ई-चालान से भरे जाएंगे.

- परीक्षा में दो पेपर्स होंगे जिसमें प्रत्येक पेपर तीन घंटे की होगी.

आवेदन करने की प्रक्रिया:

स्टेप 1 - JEE Advanced 2019 के रजिस्ट्रेशन पेज पर जाएं.

स्टेप 2 - अपना JEE Main एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड भरें

स्टेप 3 - मांगी गई जानकारियां दर्ज करें.

स्टेप 4 - सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के स्कैंड कॉपी अपलोड करें.

स्टेप 5- - भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

आवेदन शुल्क:

- एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और सभी वर्गों की फीमेल कैंडिडेट्स के लिए 1300 रुपए है.

- अन्य कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 2600 रुपए है.

- छात्र ऑनलाइन मोड में क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग और ई-बैंकिंग के जरिए शुल्क भुगतान कर सकते हैं.

- ऑफलाइन मोड के लिए छात्र एसबीआई ब्रांच में जाकर ई-चालान के जरिए शुल्क भुगतान कर सकते हैं. ई-चालान का प्रिंट आउट निकाल लें और नजदीकी एसबीआई ब्रांच में जाकर पैसे जमा कर दें. पेमेंट के बाद छात्र रजिस्ट्रेशन डिटेल्स डाउनलोड कर ले.

Advertisement
Advertisement