जेईई मेन अप्रैल परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा हो चुकी है. बता दें, इस साल जेईई मेन परीक्षा पास होने वाले 2.45 लाख उम्मीदवारों को जेईई एडवांस (JEE Advanced) परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा. जेईई मेन एडवांस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को देश प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों जैसे NITs, IIITs, CFTIs और प्राइवेट इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं.
आइए जानते हैं जेईई एडवांस परीक्षा की पूरी डिटेल्स
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) रुड़की की ओर से जेईई एडवांस 2019 की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. परीक्षा 27 मई को आयोजित की जाएगी. बता दें, पहले परीक्षा का आयोजन 19 मई को होना था लेकिन लोकसभा चुनाव के कारण तारीख में बदलाव किया गया.
कैसा होगा परीक्षा पैटर्न
जेईई एडवांस के लिए दो परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. जिसका समय 3 घंटे का होगा.
परीक्षा का समय
पेपर 1- सुबह 9 से 12 बजे तक.
पेपर 2- दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक.
इसके अलावा, गुजरात, दमन और दीव, और दादरा नगर हवेली में परीक्षा का आयोजन गुजराती भाषा में किया जाएगा. बाकी जगहों पर इंग्लिश और हिंदी मीडियम में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. आपको बता दें, पिछले साल से ये परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड से आयोजित हो रही है. इस साल भी परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर आधारित यानी CBT मोड के माध्यम से होगा.
JEE Advanced के लिए करना होगा आवेदन
जेईई एडवांस परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को 2600 रुपये आवेदन फीस भरनी होगी. वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों और महिला उम्मीदवारों (सभी श्रेणियों) के लिए आवेदन फीस 1300 रुपये है.