scorecardresearch
 

JEE MAIN: शुभम ऑल इंडिया टॉपर, देखें- कट ऑफ

JEE Main April Exam Result 2019: जेईई मेन के परिणाम जारी हो गए हैं. यहां जानें- क्या रही इस बार की कट ऑफ...

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

JEE Main April Exam Result 2019: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने  (JEE Main April Exam) मेन अप्रैल 2019 का परिणाम 29 अप्रैल को जारी कर दिया गया है. जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए हैं वह आधिकारिक वेबसाइट - jeemain.nic.in और results.nic.in के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं.

इस साल परीक्षा में दिल्ली के शुभम श्रीवास्तव ने देशभर में पहला स्थान हासिल किया है वहीं दूसरे स्थान पर कर्नाटक के केविन मार्टिन और तीसरे स्थान पर मध्यप्रदेश के धुव्र अरोड़ा हैं. 

बता दें, ये परीक्षा देशभर के विभिन्न केंद्रों पर 7, 8 , 9 , 10 और 12 अप्रैल को आयोजित की गई थी. इस साल जेईई मेन और जेईई मेन 2 में परीक्षा में 24 छात्रों ने 100 पर्सेटाइल हासिल किया है. जिनमें से जेईई मेन 1 में 15 छात्रों ने 100 पर्सेटाइल हासिल किया है.  वहीं 9 छात्रों ने जेईई मेन 2 में 100 पर्सेटाइल हासिल किया है. आपको बता दें, परीक्षा में में टॉप स्कोर करने वाले राजस्थान से 4  और तेलंगाना से 4 उम्मीदवार है. मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र से 3-3 उम्मीदवार हैं. वहीं आंध्र के 2 उम्मीदवार है.

Advertisement

आपको बता दें, जिन उम्मीदवारों ने  परीक्षा दी है वे एनटीए की वेबसाइट www.jeemain.nic.in या जेईई की आधिकारिक पर अपना परिणाम देख सकते हैं. एनटीए ने जेईई मेन पेपर- 1 और पेपर- 2 की फाइनल आंसर की भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है. बता दें, इस  परीक्षा में पास होने वाले 2.45 लाख उम्मीदवारों को जेईई एडवांस परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा.

आपको बता दें, इस प्रतियोगी परीक्षा का कट-ऑफ 89.75 पर्सेंटाइल रहा है. आइए जानते हैं कैटेगरी के अनुसार क्या रही कट ऑफ

आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए, कट-ऑफ- 78.21  पर्सेंटाइल

ओबीसी के लिए- 74.31  पर्सेंटाइल

अनुसूचित जाति (SC) के लिए-  54.01 पर्सेंटाइल

अनुसूचित जनजाति के लिए - 44.33  पर्सेंटाइल

दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए- 0.113 पर्सेंटाइल

इन 9 छात्रों ने परीक्षा में हासिल किए 100 पर्सेटाइल  

शुभम श्रीवास्तव

निशांत अभांगी

कोडा रेणु

अभय प्रताप सिंह

प्रखर जगवानी

द्रव्या महरावा

राहुल गुप्ता

केवी विक्रम

कोउत्सव सेन वेस्ट

Advertisement
Advertisement