scorecardresearch
 

IIT दिल्ली के छात्रों ने बनाई नेत्रहीन छात्रों के लिए स्मार्ट छड़ी

मुंबई के 60 नेत्रहीन छात्रों के लिए अब अपने आस-पास की चीजों को महसूस करना आसान हो जाएगा. जी हां, आईआईटी दिल्ली के छात्रों ने एक ऐसी छड़ी बनाई है, जिससे तीन मीटर की दूरी पर रखी चीजें महसूस की जा सकेंगी. ये छड़ी एक चैरिटेबल संस्था के 60 छात्रों को दी जाएगी.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

मुंबई के 60 नेत्रहीन छात्रों के लिए अब अपने आस-पास की चीजों को महसूस करना आसान हो जाएगा. जी हां, आईआईटी दिल्ली के छात्रों ने एक ऐसी छड़ी बनाई है, जिससे तीन मीटर की दूरी पर रखी चीजें महसूस की जा सकेंगी. ये छड़ी एक चैरिटेबल संस्था के 60 छात्रों को दी जाएगी.

इस छड़ी को 'स्मार्ट केन' नाम दिया गया है. आईआईटी दिल्ली के छात्रों की एक टीम ने यह कारनामा कर दिखाया है. छात्रों ने छड़ी में शक्तिशाली सेंसर का इस्तेमाल किया है, जो तीन मीटर की दूरी पर स्थित चीजों के संकेत ग्रहण कर सकता है. इस छड़ी से नेत्रहीनों की रोजमर्रा की जिंदगी कुछ आसान हो जाएगी क्योंकि यह खुली खिड़की, बिजली के खंभों, पेड़ आदि के बारे में सटीक जानकारी दे सकती है.

मंगलवार को यह छड़ी 60 नेत्रहीन छात्रों को सौंप दी जाएगी. जेवियर रिसोर्स सेंटर फॉर विजुअली चैलेंज्ड, सक्षम ट्रस्ट और आईआईटी दिल्ली ने केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही विकलांग व्यक्ति योजना के तहत इसे बांटने का फैसला किया है.

बाजार में इसकी कीमत 3000 रुपये के आस-पास है, लेकिन 60 नेत्रहीन छात्रों को यह छड़ी मुफ्त बांटी जाएगी. इस छड़ी में एक स्पेशल अलार्म भी लगा है, जो तेजी से आती हुई कार के बारे में बताएगा. इससे छात्रों को पीछे से आती कार का भी पता चल सकेगा.

Advertisement

स्मार्ट छड़ी के को-फाउंडर रोहन पाउल ने बताया कि हमने इसे 2005 में बनाना शुरू किया था, जब मैं ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा था. यानी इसे बनाने में 9 साल लगे.

Advertisement
Advertisement