ICAI CPT June Result 2019: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंसी ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने चार्टर्ड अकाउंटेंट कॉमन प्रोफेशियंसी टेस्ट (सीए सीपीटी) के परिणाम जारी हो गए हैं. पहले बताया जा रहा था परिणाम शाम 6 बजे जारी होंगे, लेकिन परिणाम समय से पहले तय कर दिए गए. बता दें, परीक्षा के स्कोर icaiexam.icai.org और icai.nic.in पर जारी कर दिए गए हैं.
इस साल कुल 21,930 परीक्षार्थियों ने CPT 2019 परीक्षा में हिस्सा लिया था. ये परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की गई थी. परीक्षा का आयोजन भारत में 195 केंद्रों और विदेशों में 5 केंद्रों पर हुआ था.
ICAI CPT June 2019 Result: ऐसे देखें रिजल्ट
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org और icai.nic.in. पर जाएं.
स्टेप 2- 'ICAI CPT June 2019 Result' पर क्लिक करें.
स्टेप 3- मांगी गई जानकारियां भरें.
स्टेप 4- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा. भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.