scorecardresearch
 

GITAM इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में फुल टाइम बीबीए और बीबीएम कोर्स

यूजीसी से मान्‍यता प्राप्‍त GITAM यूनिवर्सिटी ने साल 1988 में जीआईटीएएम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की स्थापना की थी.

Advertisement
X
GITAM Institute of Management, Visakhapatnam
GITAM Institute of Management, Visakhapatnam

कॉलेज का नाम: जीआईटीएएम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, विशाखापटनम

कॉलेज का विवरण: यूजीसी से मान्‍यता प्राप्‍त GITAM यूनिवर्सिटी ने साल 1988 में जीआईटीएएम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की स्थापना की थी. कॉलेज का कैंपस विशाखापत्तनम में मौजूद है. यह आन्ध्र प्रदेश का टॉप प्राइवेट बी-स्कूल है.

फैसिलिटी: जीआईटीएएम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट विशाखापत्तनम में स्टूडेंट्स को मिलने वाली सुविधाएं इस प्रकार है:-
हॉस्टल
वाई-फाई
ट्रान्सपोर्ट
प्लेसमेंट

संपर्क: गांधी नगर, विशाखापत्तनम, आन्ध्र प्रदेश, इंडिया- 530 045
ईमेंल: admissions.gim@gitam.in
वेबसाइट: www.gitam.edu/gim  
फोन न: 0891 - 2840302

जीआईटीएएम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट विशाखापत्तनम में  फुल टाइम बीबीए और बीबीएम से संबंधित निम्‍नलिखित कोर्स कराए जाते हैं:

कोर्स का नाम: बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन
कोर्स का विवरण: यह एक फुल टाइम कोर्स है.
अवधि: तीन साल
योग्यता: 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास करना जरूरी है.
एडमिशन प्रक्रिया: UGMAT/NAT/GAT क्वालिफाई स्टूडेंट्स ही इस कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते है.
सीट: 40

कोर्स का नाम: बैचलर ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट
कोर्स का विवरण: यह एक फुल टाइम कोर्स है. मैनेजमेंट में करियर बनाने के इच्छुक स्टूडेंट्स इस कोर्स में आवेदन कर सकते है.
अवधि: तीन साल
योग्यता: 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास करना जरूरी है.
एडमिशन प्रक्रिया: UGMAT/NAT/GAT क्वालिफाई स्टूडेंट्स ही इस कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते है.
फीस: 5,47,000/
सीट: 120

प्लेसमेंट: यहां पर प्लेसमेंट के लिए निम्नलिखित कंपनियां आती है:

Advertisement

ताज ग्रुप ऑफ हॉटल
एयरटेल (Airtel)
आइडिया (Idea)
अमेजन (Amazon)
अमूल (AMUL)
जीबीबी (GBB)
एसएच ग्रुप (SH Group)
एयर वर्ल्ड वाइड (AIR World Wide)
कैपिटल आईक्यू (Capital IQ)

Advertisement
Advertisement