scorecardresearch
 

DU Open Book Exam Date: DU ने दी फाइनल एग्जाम की डेट, देखें पूरा शेड्यूल

हाई कोर्ट में हुई सुनवाई में दिल्ली यूनिवर्सिटी ने कोर्ट को बताया है कि वो 10 अगस्त से ऑनलाइन परीक्षाएं कराने को तैयार है. दिल्ली यूनिवर्सिटी ने बताया की परीक्षाएं 2 फेस में कराई जाएंगी. देखें पूरा शेड्यूल.

Advertisement
X
दिल्ली हाई कोर्ट ने डीयू से मांगा था पूरा ब्यौरा
दिल्ली हाई कोर्ट ने डीयू से मांगा था पूरा ब्यौरा

दिल्ली यूनिवर्सिटी के फाइनल ईयर के 2 लाख 70 हजार छात्रों की ऑनलाइन परीक्षाएं कराने को लेकर हाई कोर्ट में हुई सुनवाई में दिल्ली यूनिवर्सिटी ने कोर्ट को बताया है कि वो 10 अगस्त से ऑनलाइन परीक्षाएं कराने को तैयार है. दिल्ली यूनिवर्सिटी ने बताया कि परीक्षाएं 2 फेस में कराई जाएंगी.

कोर्ट ने नया हलफनामा दाखिल करने के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी को निर्देश दिए हैं, जिसमें मॉक टेस्ट की तारीखों से लेकर ऑनलाइन एग्जाम कराने और उनका रिजल्ट देने की तारीख तक का ब्यौरा शामिल हो. हाई कोर्ट ने दिल्ली यूनिवर्सिटी को इस बाबत नोटिफिकेशन भी जारी करने के निर्देश दिए हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

हाई कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान दिल्ली यूनिवर्सिटी ने कोर्ट को बताया कि फिलहाल के शेड्यूल के मुताबिक सितंबर में परीक्षाएं हो जाएंगी और दिल्ली यूनिवर्सिटी 30 नवंबर तक रिजल्ट घोषित कर देगी. वहीं इस बारे में कोर्ट ने कहा कि रिजल्ट आने में इतना समय नहीं लगना चाहिए.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

हाई कोर्ट ने कहा कि परीक्षाएं सितंबर में ऑनलाइन मोड में हो रही हैं. इसलिए रिजल्ट भी सितंबर के अंत तक आना चाहिए, जिससे छात्रों को समय से आगे की पढ़ाई के लिए एडमिशन लेने में दिक्कत न हो. लेकिन कोर्ट ने कहा कि कोविड-19 के चलते परीक्षा के परिणाम आने में कुछ देरी हो सकती है. 10 जुलाई को दिल्ली यूनिवर्सिटी ने कुछ तकनीकी खामियों के चलते परीक्षाएं रद्द कर दी थीं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

दिल्ली यूनिवर्सिटी की तरफ से कोर्ट को बताया गया कि मॉक टेस्ट 2 फेस में कराया जाएगा. पहला 27 से 29 जुलाई के बीच में और दूसरा 1 से 4 अगस्त के बीच में होगा. यूनिवर्सिटी ने कोर्ट को कहा कि 5 दिन के अंतराल पर 10 जुलाई को ऑनलाइन ओपन बुक एग्जाम की शुरुआत की जा सकती है.

यह भी पढ़ें- DU: मॉक टेस्ट में तीसरे दिन भी श‍िकायतें, ओपन बुक एग्जाम का विरोध तेज

छात्रों की तरफ से पेश हुए कपिल सिब्बल ने कोर्ट को कहा कि ऑनलाइन एग्जाम रिमोट एरिया में कराना बेहद मुश्किल होगा क्योंकि खुद सरकार की मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी के अधीन 12 हजार कॉमन सर्विस सेंटर फंक्शनल नहीं हैं. रिमोट एरियाज में इन्हीं सेंटर्स पर ऑनलाइन परीक्षाएं कराने की बात की जा रही है.

Advertisement

कोर्ट ने इस मामले में दिल्ली यूनिवर्सिटी को एक विस्तृत हलफनामा अगली सुनवाई से पहले दाखिल करने के निर्देश दिए हैं जिसमें तकनीकी परेशानियों के हल को लेकर भी यूनिवर्सिटी कोर्ट को अवगत कराएगी. कोर्ट ने इस मामले में केंद्र सरकार को भी अपना हलफनामा दाखिल करने के निर्देश दिए हैं.कोर्ट इस मामले में अगली सुनवाई 22 जुलाई को करेगी.

Advertisement
Advertisement