यूनिवर्सिटी का नाम: मैसूर यूनिवर्सिटी
यूनिवर्सिटी का विवरण: मैसूर यूनिवर्सिटी सन 1916 में शुरू हुई थी. इसे उस समय के मैसूर के महाराजा कृष्णराजा ने स्थापित किया था. यह यूनिवर्सिटी देश की छठीं और कर्नाटक की सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी है. इस यूनिवर्सिटी से 122 कॉलेज एफिलेटेड हैं. सन 2013 में NAAC ने यूनिवर्सिटी को ग्रेड A दिया है. इसके शैक्षिक स्टाफ को भारत के टॉप 5 शैक्षिक स्टाफ में रैंक प्राप्त हुआ है. सन 1965 में महाराजा कॉलेज के कैंपस में इस यूनिवर्सिटी का इवनिंग कॉलेज भी स्थापित हुआ.
इंडिया टुडे-नीलसन भारत की बेस्ट यूनिवर्सिटी सर्वे 2014 की लिस्ट में मैसूर यूनिवर्सिटी को नौवां स्थान दिया गया है.
पता: मैसूर यूनिवर्सिटी, कर्नाटक- 570005
फोन: 0821-2419450, 0821 -2419208