scorecardresearch
 

अब हिंदी में भी कर सकते हैं पासपोर्ट के लिए अप्लाई, जानें कैसे

अब आप पासपोर्ट के लिए हिंदी में भी एप्लाई कर सकते हैं. जानिये क्या है पूरी खबर...

Advertisement
X
पासपोर्ट
पासपोर्ट

पासपोर्ट के लिए अब आप हिंदी में भी आवेदन कर सकते हैं. जी हां विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए हिंदी का भी एक प्रावधान रखा है.

दरअसल, यह कदम हाल ही में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा अधिकारिक भाषा पर आधारित संसद समिति की नौवीं रिपोर्ट में भाषा को लेकर किए गए सिफारिशों को स्वीकार करने के बाद उठाया गया है. रिपोर्ट साल 2011 में पेश की गई थी.

सरकार ने पासपोर्ट नियमों में दी ढील, साधु-संन्यासियों को मिली गुरुओं का नाम लिखने की छूट

अब लोग पासपोर्ट का एप्ल‍िकेशन हिंदी में डाउनलोड कर सकते हैं और भर सकते हैं. समिति द्वारा यह सुझाव दिया गया है कि पासपोर्ट बनाने वाले सभी दफ्तरों में हिंदी और अंग्रेजी दोनों मे फॉर्म मिलने चाहिए.

पढ़ें- विदेश में पासपोर्ट खो जाए तो करें ये काम...

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इन सभी सुझावों को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने स्वीकार कर लिया है. इसके साथ ही पासपोर्ट और वीजा से संबंधित सभी जानकारियों को भी हिंदी व अंग्रेजी दोनों में उपलब्ध कराया जाएगा.

पासपोर्ट ऑफिस और विभिन्न एम्बेसी में हिंदी जानने व लिखने वाले लोगों के लिए जॉब वैकेंसी बन गई है.

Advertisement
Advertisement