एमिटी यूनिवर्सिटी ने यूके के फर्म ग्लोबल एजुकेशन मैनेजमेंट (GEM) के साथ स्टूडेंट्स के आदान-प्रदान के लिए हाथ मिलाया है. इसमें स्टूडेंट्स के स्किल डेवलपमेंट पर ध्यान दिया जाएगा.
इस पार्टनरशिप के तहत भारतीय स्टूडेंट्स को यूके में ट्रेनिंग दी जाएगी और यूके के स्टूडेंटस भी यहां आकर पढ़ाई कर सकते हैं. भारतीय स्टूडेंट्स यूके में बिजनेस तथा हॉस्पिटेलिटी से जुड़े कई कोर्सेज की पढ़ाई करेंगे जो छह महीने का होगा.
एमिटी यूनिवर्सिटी के मुताबिक GEM स्टूडेंट्स के लिए वीजा, आवास और अन्य खर्चों का वहन करेगा. गौरतलब है कि GEM यूके का एक फर्म है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूनिवर्सिटीज, कॉलेजों और स्टूडेंट्स को शिक्षा तथा कल्चर के आदान- प्रदान में मदद करती है. इस पार्टनरशिप से कई भारतीय स्टूडेंट्स के विदेश में पढ़ने का सपना पूरा हो सकेगा.