scorecardresearch
 

ऑनलाइन कोर्स करने के चक्कर में ना हों फर्जी डिग्री का शिकार, UGC ने बताया कैसे करनी है पहचान

ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स कराने वाली साइट्स या व्यक्ति से सावधान रहें. यूजीसी ने इसको लेकर चेतावनी दी है और साथ ही बताया है कि यह कैसे पहचाना जाए कि जिन यूनिवर्सिटी से आप ऑनलाइन कोर्स कर रहे हैं उसको ऑनलाइन सर्टिफिकेट को मान्यता दी भी जाएगी या नहीं.

Advertisement
X
UGC warning for fake online certificates
UGC warning for fake online certificates

अगर आप भी ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स करने का सोच रहे हैं तो सावधान हो जाएं. फर्जी ऑनलाइन डिग्री दिलाने वाले व्यक्तियों और संगठनों से आगाह करने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने सार्वजनिक नोटिस जारी कर चेतावनी दी है. इसमें यूजीसी ने बताया कि कई संस्थान फेक ऑनलाइन सर्टिफिकेट दे रहे हैं, जिसपर लिखा है कि इस यूनिवर्सिटी को यूजीसी से मान्यता मिली हुई है. अगर आपको ऑनलाइन पढ़ाई करनी है तो यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त सही संस्थान से ही करें. यूजीसी ने यह पता लगाने का तरीका भी बताया है.

10 दिन में एमबीए कोर्स को लेकर भी जारी हुई चेतावनी

सार्वजनिक नोटिस में कहा गया कि “कुछ व्यक्ति/संगठन उच्च शिक्षा प्रणाली के मान्यता प्राप्त डिग्री कार्यक्रमों के समान संक्षिप्त/संक्षिप्त रूपों के साथ ऑनलाइन कार्यक्रम/पाठ्यक्रम पेश कर रहे हैं. ऐसा ही एक कार्यक्रम जिस पर आयोग का ध्यान आकर्षित किया गया है वह है '10 डेज एमबीए''. बता दें कि इससे पहले अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) ने 10 दिन में एमबीए के क्रैश कोर्स के लिए चेतावनी दी थी. एआईसीटीई ने कहा था कि 10 दिनों के एमबीए प्रोग्राम कराने की उसकी कोई नीति नहीं है. 

PDF देखें

PDF देखें

ऐसे पता लगाएं कौन-सा संस्थान है फेक

सचिव प्रोफेसर मनीष आर. जोशी ने नोटिस में बताया कि आयोग केंद्र सरकार की अनुमति के बाद औपचारिक अधिसूचना के माध्यम से डिग्री नामकरण, अवधि और प्रवेश योग्यता स्थापित करता है. केवल केंद्रीय, राज्य अधिनियमों के तहत मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, डीम्ड विश्वविद्यालय और संसद अधिनियम द्वारा सशक्त विश्वविद्यालय ही इन डिग्रियों को प्रदान करने का अधिकार रखते हैं. उन्होंने आगे बताया कि उच्च शिक्षा संस्थानों को भी ऑनलाइन डिग्री प्रोग्राम के लिए यूजीसी का अप्रूवल लेना पड़ता है. यूजीसी से इन संस्थानों की एक लिस्ट भी जारी की हुई है. अगर आप ऑनलाइन किसी संस्थान से सर्टिफिकेट या अन्य कोर्स कर रहे हैं तो उस संस्थान का नाम पहले उस लिस्ट में जरूर चेक कर लें. इन संस्थानों की लिस्ट यूजीसी की वेबसाइट deb.ugc.ac.in पर उपलब्ध है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement