Rajasthan Board Result 5th-8th 2024 Rajasthan Board 5th-8th Result 2024: राजस्थान बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं के परिणाम को लेकर स्टूडेंट्स और अभिभावकों का इंतजार जारी है. शिक्षा विभाग के निदेशक आईएएस सीता राम जाट से मिली ताजा जानकारी के अनुसार, बोर्ड ने अभी कॉपी चेकिंग का काम पूरा नहीं किया है. अगले 10-15 दिन तक रिजल्ट की तारीख और समय को लेकर कोई घोषणा नहीं की जाएगी.
राजस्थान बोर्ड 5वीं-8वीं कक्षा का रिजल्ट rajshaladarpan.nic.in पर जारी किया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्र इस वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे.
ऐसे चेक कर सकेंगे राजस्थान बोर्ड 5वीं-8वीं का रिजल्ट:
स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद, सबसे पहले राजस्थान शाला दर्पण की वेबसाइट rajshaladarpan.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: मेन पेज पर ही 'Rajasthan Board 5th Class Result 2024' या 'Rajasthan Board 5th Class Result 2024' के लिंक मिलेंगे.
स्टेप 3: यहां मांगी गई जानकारी, जैसे- रोल नंबर, एप्लिकेशन नंबर, जिले का नाम आदि भरकर सबमिट करें.
स्टेप 4: अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे भविष्य के लिए सुरक्षित रखें.
स्टेप 1: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: इसके बाद राजस्थान बोर्ड 5वीं-8वीं रिजल्ट पर क्लिक करें.
स्टेप 3: पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें तो रिजल्ट सामने होगा.
स्टेप 4: राजस्थान 5वीं-8वीं रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.
राजस्थान 5वीं-8वीं की परीक्षा में किसी भी स्टूडेंट्स को फेल नहीं किया जाएगा. बोर्ड की तरफ से शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत सभी को पास किया जाएगा.नेशनल एजुकेशन पॉलिसी में भी माध्यमिक कक्षाओं के बच्चों को फेल न करने का नियम लागू करना होगा.
राजस्थान बोर्ड 5वीं-8वीं 2024 की परीक्षा में री-चेकिंग की सुविधान नहीं होगी. आपको बता दें कि राजस्थान बोर्ड की तरफ से 5वीं-8वीं की बोर्ड परीक्षाएं इसलिए आयोजित की जाती हैं, ताकि स्टूडेंट्स की शुरुआती स्तर पर ही क्षमता चेक की जा सके.
राजस्थान 5th, 8th रिजल्ट 2024 का रिजल्ट जारी होने के बाद स्कोर कार्ड चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट की लिस्ट हम यहां दे रहे हैं.
rajeduboard.rajasthan.gov.in,
rajresults.nic.in
rajshaladarpan.nic.in
राजस्थान बोर्ड 10वीं-12वीं के परिणाम घोषित करने की तारीख जैसे जैसे करीब आ रही है, छात्रों का इंतजार भी बढ़ रहा है. बोर्ड जल्द से जल्द रिजल्ट जारी करने को तैयार है. ये इसी सप्ताह के अंत में या फिर अगले सप्ताह के दो दिनों के भीतर आ सकता है. छात्र aajtak.in के रिजल्ट पेज पर भी अपना रिजल्ट जारी होते ही चेक कर सकते हैं.
राजस्थान बोर्ड 5वीं रिजल्ट जारी करने का काम फाइनल स्टेज पर है. कॉपियां चेक हो चुकी हैं और अंकों का संकलन व मार्कशीट तैयार करने जैसे काम चल रहे हैं. 8वीं रिजल्ट की घोषणा के कुछ दिन बाद 5वीं का रिजल्ट जारी हो जाएगा. फिलहाल अभी डेट आगे बढ़ा दी गई हैं.
शिक्षा विभाग के निदेशक आईएएस सीता राम जाट के अनुसार, अगले 10-15 दिन तक रिजल्ट की तारीख और समय को लेकर कोई घोषणा नहीं की जाएगी. 5वीं कक्षा की उत्तर पुस्तिका अभी जांची नहीं गई हैं.
पिछले साल (2023) राजस्थान बोर्ड 5वीं और 8वीं के नतीजे अलग-अलग दिन घोषित हुए थे हालांकि इस बार रिजल्ट एक ही तारीख पर जारी होने की संभावना है.
राजस्थान बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं के नतीजे rajshaladarpan.nic.in. पर घोषित किए जाएंगे.
अगर छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं है तो वे री-इवैल्यूएशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. री-इवैल्यूएशन में बोर्ड स्टूडेंट की कॉपी दोबारा चेक करता है, इसके बाद नई मार्कशीट तैयारी की जाती है.
राजस्थान 5वीं-8वीं की परीक्षा में किसी भी स्टूडेंट्स को फेल नहीं किया जाएगा. बोर्ड की तरफ से शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत सभी को पास किया जाएगा.
राजस्थान बोर्ड 5वीं-8वीं 2024 रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी.
राजस्थान 5वीं-8वीं की परीक्षा में फेल होने वाले स्टूडेंट्स री-एग्जाम देकर पास हो सकेंगे. बोर्ड की तरफ से री-एग्जाम का शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट घोषित करने के बाद जारी किया जाएगा.
राजस्थान बोर्ड द्वारा रिजल्ट की तैयारियां जल्द पूरी कर ली जाएंगी. बोर्ड अध्यक्ष से अंतिम स्वीकृति मिलने के बाद नतीजे जारी कर दिए जाएंगे.
राजस्थान बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं के स्टूडेंट्स का परिणाम कभी भी जारी किया जा सकता है. बोर्ड ने इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन अनुमान है कि रिजल्ट की तारीख और समय का ऐलान जल्द कर दिया जाएगा.