scorecardresearch
 

CS Result 2022: आईसीएसआई सीएस प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव रिजल्ट जारी, यहां करें चेक, देखें टॉपर्स लिस्ट

ICSI CS Professional and Executive Result 2022 Declared at icsi.edu: जो उम्मीदवार 01 से 10 जून 2022 तक आयोजित हुई परीक्षाओं में उपस्थित हुए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी.

Advertisement
X
ICSI CS Professional and Executive Result 2022 Declared
ICSI CS Professional and Executive Result 2022 Declared

ICSI CS Result 2022 Toppers List: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने कंपनी सेक्रेटरी (CS) प्रोफेशनल प्रोग्राम और एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम के रिजल्ट 2022 जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार जून 2022 में हुई सीएस प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अब आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाकर अपना स्कोर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

आईसीएसआई ने कंपनी सेक्रेटरी  प्रोफेशनल प्रोग्राम के रिजल्ट सुबह 11 बजे घोषित किया जबकि एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम का रिजल्ट दोपहर 02 बजे घोषित किया गया है. ये परिणाम 01 से 10 जून 2022 तक आयोजित हुई परीक्षाओं के लिए घोषित किया गया है. रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.

ICSI CS Executive Result 2022 Toppers
रैंक-1 निकिता रमेशभाई चंदवानी (रोल नंबर 632525)
रैंक-2 गिरीशकर डी मारुरी (रोल नंबर 617173)
रैंक-3 हर्ष देव चौधरी (रोल नंबर 633531)
रैंक-4 सारिका सिंह (रोल नंबर 611776)
रैंक- 5 दिव्या सिंघल (रोल नंबर 609565)
रैंक-6 दीपिका (रोल नंबर 614433)
रैंक-7 भव्य लखोटिया (रोल नंबर 609568)
रैंक-8 जेविन शामजी पटेल (रोल नंबर 632856)
रैंक-9 अनुश्री मानक धीरन (रोल नंबर 632527)
रैंक-10 सिद्ध सुभाष जैन (रोल नंबर 623548)

ICSI CS Professional Result 2022 Toppers List
रैंक-1 लक्ष्य चावला (रोल नंबर 509174)
रैंक-2 सोनिया बूब (रोल नंबर 508887)
रैंक-3 ए श्रीकांत (रोल नंबर 534187)
रैंक-4 राकेश कुमार चौधरी (रोल नंबर 511755)
रैंक-4 आर्यन रे (रोल नंबर 515300)
रैंक-5 अदिति जैन (रोल नंबर 520503)
रैंक-6 रंजोत सिंह (रोल नंबर 506436)
रैंक-7 नव्या पी के (रोल नंबर 531560)
रैंक-8 संचारी मुखर्जी (रोल नंबर 501016)
रैंक-9 साहिल सिंगल (रोल नंबर 513539)
रैंक-9 फिजा (रोल नंबर 520585)
रैंक-10 एलिजा मोहम्मद बहरीनवाला (रोल नंबर 551415)

Advertisement

ICSI CS Result 2022: इन स्टेप्स की मदद से चेक करें सीएस रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'ICSI CS Professional Result 2022 या ICSI CS Executive Result 2022' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी.
स्टेप 4: सीएस रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रखें.

ICSI CS Result 2022 Direct link

कब मिलेगी मार्कशीट?
आईसीएसआई द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस में कहा था कि प्रोफेशनल प्रोग्राम एग्जाम का रिजल्ट कम मार्क्स स्टेटमेंट, रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड ईमेल पते पर भेज दिया जाएगा. वहीं परिणाम घोषित होने के 30 दिनों के भीतर उम्मीदवारों को ऑफलाइन मार्कशीट मिलेगी.'

बता दें कि इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया ने 26 अगस्त, 2022 से आईसीएसआई सीएस जून परिणाम 2022 मार्क्स वेरिफिकेशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करेगा. जो उम्मीदवार आईसीएसआई सीएस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे आईसीएसआई आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 15 सितंबर 2022 है. पूरी नोटिस पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें-

Advertisement
Advertisement