scorecardresearch
 

HPTET 2023 November Result Out: हिमाचल प्रदेश टीईटी रिजल्ट जारी, ऐसे देखें स्कोर

HPTET 2023 November Result Out: हिमाचल प्रदेश टीईटी परीक्षाएं दो पालियों सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक में आयोजित की गईं थीं. इस परीक्षा में लाखों अभ्यर्थ‍ियों ने हिस्सा लिया था. रिजल्ट आने के बाद अभ्यर्थी अपना स्कोर कार्ड यहां दिए पांच स्टेप का पालन करके चेक कर सकते हैं.

Advertisement
X
HPTET 2023 November Result Out: ऐसे देखें स्कोर
HPTET 2023 November Result Out: ऐसे देखें स्कोर

HPTET 2023 November Result Out: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBoSE) ने आज आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर HP TET 2023 रिजल्ट घोषित कर दिया. हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 26, 27 नवंबर और 3, 9 दिसंबर 2023 को आयोजित की गई थी. आइए जानें कैसे चेक कर पाएंगे स्कोर. 

हिमाचल प्रदेश टीईटी परीक्षाएं दो पालियों सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक में आयोजित की गईं थीं. इस परीक्षा में लाखों अभ्यर्थ‍ियों ने हिस्सा लिया था. रिजल्ट आने के बाद अभ्यर्थी अपना स्कोर कार्ड इन पांच स्टेप का पालन करके चेक कर सकते हैं.

HPTET 2023 November Result: कैसे चेक करें  

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं. 
स्टेप 2: अब होमपेज पर हिमाचल प्रदेश टीईटी रिजल्ट टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: स्क्रीन पर एक नया पेज प्रदर्शित होगा.
स्टेप 4: अब अपना आवेदन नंबर और रोल नंबर दर्ज करें. 
स्टेप 5: अब अपना रिजल्ट देखें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट सेव कर लें. 

एचपीटीईटी 2024 के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए आवेदकों को 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. हालांकि, SC/ST वर्ग के लिए 50 प्रतिशत अंक और ओबीसी वर्ग के लिए 50 प्रतिशत अंक आवश्यक हैं. बोर्ड के अनुसार कट-ऑफ, अंक एचपीटीईटी के लिए उपस्थित उम्मीदवारों की संख्या के आधार पर भिन्न हो सकते हैं.

Advertisement

बता दें कि HPTET एक राज्य स्तरीय परीक्षा है जो वर्ष में एक बार आयोजित की जाती है. इसे क्लियर करने वाले उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में प्राथमिक (कक्षा 1 से 5) और उच्च प्राथमिक (कक्षा 6-8) स्तर के शिक्षकों की भर्ती के लिए पात्र होते हैं. एक बार परीक्षा क्लियर करने वाले उम्‍मीदवार जीवनभर राज्‍य शिक्षक भर्ती में शामिल होने के पात्र होंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement