सोशल मीडिया पर अक्सर तस्वीरों वाले क्विज और गेम्स वायरल होते रहते हैं. इन क्विज और गेम्स में या तो आपको तस्वीर में छिपी चीजें खोदनी होती हैं, या तस्वीरों में गलतियां या तो तस्वीरों में अंतर. ऐसे क्विज और गेम्स खेलने में लोगों को बेहद मजा आता है. आज हम आपके लिए ऐसा ही एक गेम लेकर आए हैं. आपके सामने जो तस्वीरें हैं, उसमें आपको पांच अंतर खोजने हैं.
क्या है तस्वीर
आपके सामने जो तस्वीरे हैं वो दिखने में बिल्कुल एक जैसी हैं. हालांकि, तस्वीर को ध्यान से देखने पर आपको पांच अंतर नजर आ जाएंगे. दोनों ही तस्वीरों में आपको लोमड़ी नजर आ रही होगी. लोमड़ी किसी जंगल जैसी जगह पर खड़ी है. क्या 10 सेकेंड में आप पूरा कर पाएंगे चैलेंज?
क्या आपने खोज लिए पांच अंतर? अगर हां, तो वाकई आपकी नजरें बहुत तेज हैं. आप खुद को जीनियस कह सकते हैं. हालांकि, अगर आपको तस्वीरों में अंतर नहीं भी नजर आए हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. इस चैलेंज को पूरा करने में हम आपकी मदद करेंगे.
ये रहा जवाब

कई लोगों को लग रहा है तस्वीर में पांच अंतर हैं ही नहीं. आइए आपको बताते हैं जवाब. पहला अंतर तो आपको लोमड़ी का मुंह देखते ही समझ आ जाएगा. पहली तस्वीर में लोमड़ी का एक दांत नजर आ रहा है, जबकि दूसरी तस्वीर में ऐसा कुछ नजर नहीं आ रहा है. दूसरा अंतर लोमड़ी के पिछले पैर में है. पहली तस्वीर में लोमड़ी के पिछले पैर के बाल (Fur) में हल्का वेव है. वहीं, दूसरी तस्वीर में वो बिल्कुल सपाट है. तीसरा अंतर लोमड़ी के कान से लग कर जो पेड़ नजर आ रहा है उसमे हैं. पहली तस्वीर में पेड़ की एक शाखा कम है. चौथा अंतर आपको लोमड़ी के पिछले पैरों की तरफ पड़े पत्थर के पास नजर आएगा. पहली तस्वीर में पत्थर के पास कोई घास नहीं है. जबकि दूसरी तस्वीर में आपको पत्थर के पास घास नजर आ जाएगी. पांचवा अंतर है लोमड़ी के अगले पैरों के पास लगी घास में. अब आपको यकीनन सभी अंतर नजर आ गए होंगे.