उत्तर प्रदेश में टीजीटी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने राजकीय इंटर कॉलेजों और बालिका विद्यालयों में सहायक अध्यापक, प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी के लिए भर्ती का ऐलान किया था. भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 28 अगस्त 2025 तक इस भर्ती में अप्लाई कर सकते हैं.
ऐसे में जानते हैं कि आखिर इन पदों के लिए कौन-कौन अप्लाई कर सकता है, भर्ती में उम्मीदवारों के सेलेक्शन का क्या प्रोसेस रहेगा. साथ ही जानते हैं कि अगर इस भर्ती में कोई उम्मीदवार सेलेक्ट हो जाता है तो उन्हें कितनी सैलरी मिलेगी...
कितने पदों पर होने वाली है ये भर्ती?
यूपीपीएससी की इस भर्ती के जरिए कुल 7466 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इसमें 4860 पदों पर पुरुष और 2525 पदों पर महिला उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इसके अलावा 81 पद दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग में विशेष विद्यालयों के लिए आरक्षित हैं.
किन विषयों के लिए हो रही है भर्ती?
इस भर्ती में हिन्दी, अंग्रेज़ी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, कला, संगीत, जीवविज्ञान, रसायन, भौतिक विज्ञान, वाणिज्य, कृषि, कम्प्यूटर, शारीरिक शिक्षा, गृह विज्ञान, इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र आदि विषयों के टीचर के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.
कौन कर सकता है अप्लाई?
भर्ती में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार को संबंधित विषय में ग्रेजुएट होना आवश्यक है. इसके अलावा बीएड या समकक्ष शिक्षक प्रशिक्षण किया होना जरूरी है. अगर कंप्यूटर आदि विषयों के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो टेक्निकल जानकारी होना भी आवश्यक है.
कितनी है एज लिमिट?
इस भर्ती में 21 से 40 साल (01 जुलाई 2025 को गणना अनुसार) के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. इसमें दिव्यांग, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, सैनिक आदि आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट दी गई है.
कितनी है फीस?
आवेदन करने के लिए सामान्य/OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 125 रुपये, SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को 65 रुपये देने होंगे.
कैसे होगा चयन?
भर्ती में उम्मीदवारों का चयन दो लिखित परीक्षा स्क्रीनिंग, रिटन टेस्ट के जरिए होगा. इसके बाद मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा. चयनित अभ्यर्थियों को मेडिकल टेस्ट भी देना होगा.
कैसे करना होगा अप्लाई?
आवेदन केवल UPPSC की वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in के जरिए ही कर सकते हैं. इसके लिए OTR (One Time Registration) आवश्यक होगी. अभ्यर्थियों को सभी प्रमाणपत्र स्कैन कर अपलोड करने होंगे. गलत जानकारी या फर्जी दस्तावेज पर आवेदन रद्द कर दिया जाएगा.
कितनी होगी सैलरी?
भर्ती में सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों का पे-स्केल 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये (Level-7, 7th CPC के अनुसार) होगा. इसके साथ ही ग्रेड पे 4,600 रुपये होगा. भर्ती में प्रारंभिक इन-हैंड सैलरी (अनुमानित): 55,000 से 60,000 रुपये प्रति महीने हो सकती है. उम्मीदवारों को डीए (महंगाई भत्ता), एचआरए (मकान किराया भत्ता), यात्रा भत्ता, मेडिकल भत्ता, NPS (नेशनल पेंशन स्कीम) के अंतर्गत पेंशन सुविधा दी जाएगी.