Rajasthan CET Exam Answer Key Out: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने लंबे इंतज़ार के बाद समान पात्रता परीक्षा (CET) ग्रेजुएशन लेवल परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी है. साथ ही, कर्मचारी चयन बोर्ड ने इस परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों और उनके उत्तरों पर आपत्तियां भी मांगी हैं. इसके लिए अभ्यर्थियों को 100 रुपये फीस देकर 28 नवंबर तक ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करानी होगी.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि समान पात्रता परीक्षा (CET) ग्रेजुएशन लेवल 27 से 28 सितंबर के बीच चार पारियों में प्रदेशभर में आयोजित की गई थी. इन चारों पारियों में औसत उपस्थिति 89.30 प्रतिशत रही थी. इस परीक्षा में कुल 13 लाख 4,144 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जबकि 11 लाख 64,554 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे थे.
फाइनल आंसर के बाद जारी होगा परिणाम
अब कर्मचारी चयन बोर्ड ने आंसर-की जारी की है और पात्रता परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों से आपत्तियां मांगी हैं. इसके बाद, इन आपत्तियों का निपटारा करने के बाद चयन बोर्ड भर्ती परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी करेगा. उसी के आधार पर परीक्षार्थियों का फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा.
ऐसे चेक करें आंसर की:
Step 1- सीईटी आंसर-की देखने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा.
Step 2- इसके बाद होमपेज पर 'लेटेस्ट न्यूज सेक्शन' में जाएं.
Step 3- यहां आपको सबसे ऊपर RSMSSB Graduation Level CET Answer Key 2024 PDF Download के लिंक पर क्लिक करें.
Step 4- इसके बाद आपको अपने रजिस्ट्रेशन नंबर या रोलनंबर आदि की डिटेल्स दर्ज करनी होंगी.
Step 5- सब्मिट करते ही आपकी शिफ्ट की आंसर-की खुल जाएंगी.
11 भर्ती परीक्षा में काम आएगा CET स्कोर
CET ग्रेजुएशन के स्कोर के आधार पर राजस्थान में भविष्य में होने वाली 11 विभिन्न भर्तियों में अभ्यर्थी भाग लेंगे. इस परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य किया गया है. इससे कम अंक आने पर अभ्यर्थी अयोग्य माने जाएंगे। हालांकि, अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के अभ्यर्थियों को न्यूनतम अंकों में पांच प्रतिशत की छूट दी जाएगी.