scorecardresearch
 

CBSE Board Exam 2021: स्‍कूलों में नहीं चेक होंगी कॉपियां, बोर्ड को भेजी जाएंगी आंसर शीट

CBSE Board Term 1 Exam 2021: इसके अ‍तिरिक्‍त भी कुछ अन्य परिवर्तन लागू किए गए हैं. बोर्ड ने जानकारी दी है कि पासवर्ड वाले ई-मेल स्कूलों को ऑपरेशन कोड के साथ सुबह 10:45 बजे भेजे जाएंगे. स्‍कूलों को सभी पेपर्स को 15 मिनट के भीतर प्रिंट करना होगा.

Advertisement
X
CBSE Board Term 1 Exam 2021:
CBSE Board Term 1 Exam 2021:

CBSE Board Term 1 Exam 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने फैसला किया है कि टर्म 1 बोर्ड परीक्षाओं की ऑप्टिकल मार्क रिकग्निशन (OMR) उत्तर पुस्तिकाएं स्कूलों द्वारा चेक किए जाने के बजाय सीधे बोर्ड को भेजी जाएंगी. बोर्ड द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि स्कूलों में OMR शीट की चेकिंग की प्रक्रिया 16 दिसंबर से बंद कर दी जाएगी. आंसर शीट अब जांचने के लिए सीधे बोर्ड के पास भेजी जाएंगी.

इसके अ‍तिरिक्‍त भी कुछ अन्य परिवर्तन लागू किए गए हैं. बोर्ड ने जानकारी दी है कि पासवर्ड वाले ई-मेल स्कूलों को ऑपरेशन कोड के साथ सुबह 10:45 बजे भेजे जाएंगे. स्‍कूलों को सभी पेपर्स को 15 मिनट के भीतर प्रिंट करना होगा. ये बदलाव जारी बोर्ड परीक्षाओं के बीच ही लागू किए जा रहे हैं और 16 दिसंबर से इनके अनुसार ही स्‍कूल काम करेंगे.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बोर्ड छात्रों की OMR आंसर शीट वेबसाइट पर रिलीज कर देगा जिसे कैंडिडेट बिना किसी फीस के सीधे चेक कर सकेंगे. बोर्ड MCQs के लिए आंसर की भी वेबसाइट पर जारी करेगा. परीक्षा में शामिल हुए छात्र अपने टेस्‍ट कोड के अनुसार आंसर की और अपनी रिस्‍पांस शीट ऑफिशियल वेबसाइट से ही डाउनलोड कर सकेंगे. 

 

Advertisement
Advertisement