CBSE Board 10th, 12th 2023 New Exam Pattern: सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) अगले साल 2023 में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं (CBSE Board Exam 2023) में बदलाव करने वाला है. 10वीं और 12वीं के छात्रों को योग्यता आधारित सवाल पूछे जाएंगे. राज्य शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने लोकसभा में एक लिखित जवाब में इसकी सूचनी दी है.
राज्य शिक्षा मंत्री के मुताबिक, मैट्रिक (कक्षा 10वीं) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) के छात्रों को बोर्ड परीक्षा में योग्यता आधिकारित सवालों के जवाब देने होंगे. 10वीं बोर्ड परीक्षा में कम से कम 40 प्रतिशत और 12वीं बोर्ड परीक्षा में कम से कम 30 प्रतिशत योग्यता आधारित मार्क्स होंगे. ये सवाल ऑब्जेक्टिव टाइप, तर्कशक्ति, केस आधारित, रचनात्मक आदि होंगे. उन्होंने आगे कहा, 'शैक्षणिक सत्र 2022-23 में, कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाओं में लगभग 40 प्रतिशत प्रश्न और कक्षा 12 में लगभग 30 प्रतिशत प्रश्न योग्यता आधारित हैं."
मंत्री अन्नापूर्णा ने बताया कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के उद्देश्य के अनुरूप परीक्षा प्रणाली में बदलाव किया जा रहा है. सीबीएसई परीक्षाओं के पैटर्न में सुधार के लिए कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं में योग्यता-आधारित प्रश्न पेश कर रहा है. आगे कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 की शुरुआत के बाद, सीबीएसई ने संबद्ध स्कूलों को शिक्षा के पैटर्न के बारे में सिफारिशों का पालन करने की सलाह दी थी. सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी लेवल पर इनमें से प्रमुख योग्यता-आधारित शिक्षा, सीखने के तरीके को अपनाना, एक्सपेरिमेंटल एंड जॉएफुल लर्निंग जैसे कला एकीकृत शिक्षा, खेल एकीकृत शिक्षा, स्टोरीटेलिंग आदि.
बता दें कि सीबीएसई 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं अगले साल फरवरी-मार्च 2023 में आयोजित की जाएंगी. थ्योरी एग्जाम 15 फरवरी से शुरू होंगे. हालांकि,सीबीएसई ने अभी तक बोर्ड परीक्षा की तारीख और समय (CBSE Board Date Sheet and Time Table) जारी नहीं किया है. बोर्ड किसी भी समय एग्जाम शेड्यूल जारी कर सकता है. छात्र, सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.