BSEB Bihar Board Exam 2021: बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB) ने 26 मार्च को बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया है और बोर्ड आज 01 अप्रैल से स्क्रूटनी प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है. जो छात्र अपनी आंसर शीट की स्क्रूटनी कराना चाहते हैं, वे स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं. एप्लिकेशन विंडो 07 अप्रैल तक खुली रहेगी. छात्र आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर अप्लाई करके अपनी आंसर शीट की कॉपी भी पा सकते हैं. हालांकि, इसके लिए प्रति विषय 70 रुपये का शुल्क देना होगा.
BSEB 12th Result Scrutiny 2021: कैसे करें आवेदन
स्टेप 1: बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे 'स्क्रूटनी रजिस्ट्रेशन' के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपनी डिटेल्स दर्ज करें और स्क्रूटनी फॉर्म भरें.
स्टेप 4: जानकारियां दर्ज कर 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 5: शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से करें.
छात्र अपनी आंसर शीट की कॉपी के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा जो छात्र एक या दो विषयों में फेल हुए हैं, उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने की भी अनुमति है. इस साल, कक्षा 12 (इंटरमीडिएट) का कुल पास प्रतिशत 78.04 प्रतिशत रहा है. पिछले साल कुल पास प्रतिशत 80.44 प्रतिशत दर्ज किया गया था. बोर्ड अब जल्द ही 10वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी करने जा रहा है.
स्क्रूटनी के लिए आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें