scorecardresearch
 

General Knowledge: ताले के नीचे क्यों होता है एक छोटा सा छेद? ये है वजह

Hole on the Bottom of a Padlock: क्या आपने कभी ताले-चाबी को ध्यान से देखा है? अगर हां, तो आपने ताले के नीचे एक छोदा छेद भी देखा होगा. क्या आपको पता है कि ताले के नीचे ये होल क्यों दिया होता है? अगर नहीं, तो चलिए जानते हैं इसके पीछे की वजह.

Advertisement
X
Pinhole in lock (Getty Images )
Pinhole in lock (Getty Images )

जब हम घर से बाहर जा रहे होते हैं तो सबसे जरूरी काम जो हम कभी करना नहीं भूलते वो है घर के दरवाजे पर ताला लगाना. घर की सुरक्षा के लिए ताला बेहद जरूरी होता है. लेकिन क्या आपने कभी ताले का इस्तेमाल करते वक्त इस बात पर ध्यान दिया है कि ताले में चाबी लगाने वाले होल के साथ-साथ एक और छोटा सा होल दिया होता है. क्या आपने कभी सोचा है ऐसा क्यों होता है?

जैसे ताला हमारे घर की सुरक्षा का काम करता है, वैसे ही ताले पर बना ये छोटा होल ताले की सुरक्षा का काम करता है. ताला अक्सर घर के बाहर टंगा रहता है, जिस कारण से कई बार ताले में पानी घुस जाता है. इससे ताले के अंदर जंग लगकर खराब होने के आसार रहते हैं. लेकिन ताले के नीचे बना ये छेद ताले को जंग लगने से बचाता है और सालों साल आपका ताला सुरक्षित रहता है. 

ताले के नीचे इस होल को बहुत सोच-समझ कर बनाया गया है. दरअसल, ताले में जब किसी भी कारणवश पानी भर जाता है, तो ताले के नीचे दिए इस छोटे होल से वो पानी बाहर निकल जाता है. ऐसे में ताले के अंदर की मशीन में जंग नहीं लगता. अगर ताले के नीचे ये होल न दिया हो तो ताले में पानी भरने के बाद बाहर निकलने की जगह नहीं होगी और ताला खराब हो जाएगा. 

Advertisement

इसके अलावा, जब ताला बहुत साल पुराना होता है तो धीरे-धीरे काम करना बंद करता है. कई बार होता है कि चाबी सही से घूमती नहीं है. ऐसे मामले में आप उस छोटे होल की मदद से ताले के अंदर ऑयलिंग कर सकते हैं. इससे ताला-चाबी सही से काम करते हैं. क्या आपको पता था ये इस्तेमाल? 

 

Advertisement
Advertisement