scorecardresearch
 

SSC CPO SI Admit Card 2022: एसएससी दिल्ली पुुलिस-CAPF SI स्टेटस लिंक एक्टिव, एडमिट कार्ड जल्द

SSC CPO SI Admit Card 2022, Exam Date: दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ में सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा नवंबर 2022 में आयोजित की जाएगी. आयोग ने अपनी रीजनल वेबसाइट पर एप्लीकेशन स्टेटस लिंक एक्टिव कर दिया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं.

Advertisement
X
SSC CPO SI Admit Card 2022: नवंबर में होगी परीक्षा (Image Source: Freepik.com)
SSC CPO SI Admit Card 2022: नवंबर में होगी परीक्षा (Image Source: Freepik.com)

SSC CPO SI Admit Card 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) साउदर्न रीजन (SR) ने एसएससी सीपीओ दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (एग्जीक्यूटिव) और सीएपीएफ में सब-इंस्पेक्टर (जनरल ड्यूटी) भर्ती के लिए एप्लीकेशन स्टेटस लिंक एक्टिव कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती (SSC CPO SI Recruitment 2022) के लिए आवेदन किया था, वे अब एसएससी एसआर की आधिकाारिक वेबसाइट sscsr.gov.in पर जाकर एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं.

एसएससी दिल्ली पुलिस और CAPF SI भर्ती परीक्षा कब होगी?
एसएससी सीपीओ एसआई भर्ती परीक्षा 09 नवंबर से 11 नवंबर 2022 तक आयोजित की जाएगी. एसएससी सीपीओ एसआई का एडमिट कार्ड (SSC CPO SI Admit Card 2022) जल्द ही  एसएससी की रीजनल वेबसाइट्स पर जारी किया जाएगा. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करके अपना कॉल लेटर चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.

SSC CPO SI Admit Card 2022: ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एसएससी एडमिट कार्ड
स्टेप 1: सबसे पहले एसएससी की उस रीजनल वेबसाइट पर जाएं, जहां से आपने आवेदन किया था.
स्टेप 2: होम पेज पर एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक (जल्द एक्टिव होगा) पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉग पेज खुल जाएगा, यहां मांगी गई जरूरी डिटेल्स दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 4: एसएससी सीपीओ एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

Advertisement

एसएससी सीपीओ सब-इस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का पैटर्न
भर्ती परीक्षा में दो ऑब्जेक्टिव मल्टिपल चॉइस टाइप पेपर होंगे. पेपर-1 दो घंटे का होगा जिसमें कुल 200 अंकों के 200 सवाल पूछे जाएंगे. जनरल इंटेलिजेंस एंड रिजनिंग के 50 सवाल (50 मार्क्स), जनरल नॉलेज और जनरल अवेयरनेस के 50 सवाल (50 मार्क्स), गणित के 50 सवाल (50 मार्क्स) और इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन के 50 सवाल (50 मार्क्स) होंगे. वहीं पेपर-2 में इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन के 200 सवाल (200 मार्क्स) होंगे. दोनों पेपर में गलत जवाब के लिए 0.25 मार्क्स काटे जाएंगे.

 

Advertisement
Advertisement