FRI Recruitment 2023: फॉरेस्ट रीसर्च इंस्टिट्यूट (FRI) ने टेकनीशियन, लोअर डिवीजनल क्लर्क (LDC) और मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) समेत अन्य पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. कुल 72 रिक्त पद इस भर्ती अभियान के माध्यम से भरे जाने हैं. आवेदन की प्रक्रिया जारी है और फार्म जमा करने की लास्ट डेट 19 जनवरी, 2023 है. इच्छुक उम्मीदवार fri.icfre.gov.in पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के आधार पर किया जाएगा जो फरवरी 2023 में आयोजित की जा सकती है. भर्ती परीक्षा की डेट और एडमिट कार्ड 19 जनवरी के बाद ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे.
रिक्तियों का विवरण:
FRI Recruitment 2023: ऐसे करें अप्लाई
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट fri.icfre.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, ग्रुप-C भर्ती 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपनी जानकारी के साथ आवेदन फॉर्म भरें.
स्टेप 4: सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
स्टेप 5: आवेदन फीस का भुगतान करें.
अपने भरे हुए फॉर्म की एक कॉपी अपने पास सेव करके रख लें. अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 1500 रुपये है, जबकि आरक्षित कैटेगरी और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपये है. आवेदन, चयन और भर्ती से जुड़ी अन्य सभी जानकारियां उम्मीदवार नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.
आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें